November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News: छत्‍तीसगढ़ में मेडिकल की NRI कोटे में धांधली! BJP नेता ने उठाया मुद्दा, PSC की तरह इसकी भी जांच की मांग

1 min read

CG News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों एनआरआई कोटे की सीटों में दाखिलें में बड़े फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। भाजपा नेता ने इस पीएससी में हुए भर्ती घोटाले की तरह बड़ा स्‍कैम बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। इसको लेकर आने वाले दिनों में प्रदेश में घमासान तेज हो सकता है।

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे की सीटों में दाखिला में धांधली का आरोप भाजपा के तेजतरार्र नेता डॉ. विमल चोपड़ा ने लगाया है। महासमुंद के पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा खुद डॉक्‍टर होने के साथ ही भाजपा के चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक के साथ ही पार्टी के प्रवक्‍ता भी हैं।

CG News:  जानिए.. डॉ. विमल चोपड़ा का क्‍या है आरोप

डॉ. विमल चोपड़ा ने राज्‍य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की एनआरआई कोटे की सीटों के आवंटन में धांधली की निंदा की है। उन्‍होंने इस मामलें में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। डॉ. विमल चोपड़ा ने इस मामले में आयुक्‍त को जिम्‍मेदार बताते हुए उनकी भूमिका की भी जांच की मांग की है।  

डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि एमबीबीएस के एनआरआई कोटा को लेकर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने दिशा- निर्देश जारी किया था। उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश  के बाद भी यदि धांधली हुई है तो इसका मतलब साफ है कि जिस तरह कांग्रेस शासनकाल में पीएससी की भर्तियों में गड़बड़ी हुई है उसी तरह मेडिकल कॉलेजों में भी हुआ है। इसकी सूक्ष्मा से जांच होनी चाहिए।

डॉ. विमल चोपड़ा ने सीएम और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि इस धंधली में करोड़ों रुपये का खेल हुआ है। इस बात की भी जांच होनी चाहिए की भ्रष्‍टाचार की उस कमाई का किन- किन लोगों के बीच बंटरबांट हुआ है।

CG News:  क्‍या है एनआरआई कोटा

एनआरआई यानी अनिवासीय भारतीय या सरल भाषा में कहें तो ऐसे भारतीय जो विदेश में रहते हैं। जानकारों के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में उपलब्‍ध कुल सीटों का करीब 15 प्रतिशत एनआरआई कोटा के लिए आरक्षित रखा जाता है। इस कोटे में दाखिला के लिए कई शर्तों को पूरा करना पड़ता है। इस कोटे से दाखिला के लिए भी नीट पास करना जरुरी होता है।

यह भी पढ़ि‍ए…   अक्‍टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .