प्रमुख खबरेंमुख्य पृष्ठराज्य

CG News: छत्‍तीसगढ़ में गांव और शहर में चुनाव एक साथ: IAS की अध्‍यक्षता वाली कमेटी ने की अनुशंसा, जानिए..कब होगी चुनाव की घोषणा

CG News: रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक राष्‍ट्र एक चुनाव कांसेप्‍ट पर काम कर रही है तो दूसरी तरफ छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार एक राज्‍य एक चुनाव की दिशा में आगे बढ़ रही है।

छत्‍तीसगढ़ में गांव और शहर (पंचायत और निकाय) चुनाव एक साथ कराने की तैयारी तेज हो गई है। सरकार ने बनाई थी कमेटी छत्‍तीगसढ़ में स्‍थानीय चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं का अध्‍ययन करने के लिए सरकार ने एसीएस ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता में 5 सदस्‍यों की कमेटी बनाई थी।

इस कमेटी के गठन का आदेश इसी साल अगस्‍त में जारी किया गया था। कमेटी में पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक के साथ नगरीय प्रशासन, वित्‍त और जीएडी के सचिवों को रखा गया था।

जानिए.. समिति ने क्‍या की क्‍या है अनुशंसा

आईएएस ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता वाली अफसरों की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार समिति ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने की अनुशंसा की है। कमेटी ने इसके कई फायदें बताएं हैं। उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य में पिछली बार नगरीय निकाय चुनाव नवंबर- दिसंबर 2019 और पंचायत के चुनाव मार्च-अप्रैल 2020 में कराए गए थे।

CG News: दोनों चुनाव एक साथ कराने से क्‍या होगा फायदा

जानकारों की राय में दोनों चुनाव में कुछ ही महीने का अंतर है। ऐसे में पहले शहरी चुनाव फिर ग्रामीण चुनाव के लिए आचार संहिता लागू किया जाता है। इससे करीब 6 से 7 महीने तक सरकारी कामकाज प्रभावित होता है। जिला प्रशासन का पूरा अमला चुनाव में व्‍यस्‍त रहता है। दोनों चुनाव एक साथ होने से इसकी बचत होगी।

CG News: अब आगे क्‍या होगा

एसीएस ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट अब मंत्रिमंडल के सामने विचार के लिए रखा जाएगा। संभव है कि 16 अक्‍टूबर को प्रस्‍तावित कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्‍ताव रखा जा सकता है। इस प्रस्‍ताव को यदि कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती है तो सरकार तत्‍काल में अधिसूचना जारी कर सकती है, लेकिन इसे लागू करने के लिए सरकार को विधानसभा में संशोधन विधेयक लाना पड़ेगा।

CG News: चुनाव की तैयारी में है राज्य निर्वाचन आयुक्‍त कार्यालय

छत्‍तीगसढ़ राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त कार्यालय ने शहरी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अजय सिंह तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। अभी मतदाता सूची का काम चल रहा है। चुनाव से पहले वार्डों का परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी की जानी है। 2019 में शहर सरकार के चुनाव के लिए 15 नवंबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। दिवंबर में मतदान हुआ था। इस बार दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने की स्थिति में चुनाव आगे बढ़ सकता है।

यह भी पढ़े

Back to top button