राज्य

Vishnu Deo जनता से जुड़ी इस बड़ी योजना का आज करेंगे शुभारंभ, दोपहर में जाएंगे बिलासपुर

Vishnu Deo रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री आम आदमी से जुड़ी एक योजना का आज शुभारंभ करेंगे। यह योजना पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान शुरू किया गया था। कांग्रेस शासन के दौरान योजना का नाम बदला गया, लेकिन आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिला।

जानिए.. आज किस योजना का मुख्‍यमंत्री करेंगे शुभारंभ

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज जिस योजना की फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं उस योजना का नाम मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नाम है। मुख्‍यमंत्री आज सुबह रायपुर रेलवे स्‍टेशन से तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को हरी झंड दिखाकर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। बात दें क‍ि डॉ. रमन सिंह की सरकार में यह योजना शुरू की गई थी। इसके तहत प्रदेश के लोगों को देश के विभिन्‍न तीर्थ स्‍थलों की नि:शुल्‍क यात्रा कराई जाती है।

Vishnu Deo  जानिए.. क्‍या है मुख्‍यमंत्री का आज का दौरा कार्यक्रम

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज सुबह साढ़े 10 बजे रायपुर रेलवे स्‍टेशन पहुंचेंगे, जहां वे मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ करेंगे। रेलवे स्‍टेशन से मुख्‍यमंत्री निवास लौटेंगे और वहां से दोपहर दो बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। मुख्‍यमंत्री एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्‍यमंत्री का विशेष विमान दो बजकर 40 मिनट पर बिलासपुर के लिए उड़ान भरेगा और तीन बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वहां से करीब करीब साढ़े चार बजे मुख्‍यमंत्री का विमान रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और मुख्‍यमंत्री शाम पांच बजे रायपुर स्थित सीएम हाउस लौट आएंगे।

Vishnu Deo  जानिए.. बिलासपुर में क्‍या है मुख्‍यमंत्री का कार्यक्रम

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज बिलासपुर जा रहे हैं। बता दें क‍ि प्रधानमंत्री 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्ठा में आम सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे रायपुर- अभनपुर रेल लाइन का शुभारंभ करने के साथ ही कई और सौगातें देंगे।  

इन 27 IAS अफसरों के दामन पर है भ्रष्‍टाचार के दाग, नाम जानकर चौंक जाएंगे…

Back to top button