November 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Pensioners Forum: छत्तीसगढ़ कर्मचारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने पेंशनर्स फोरम का किया गठन, देखें पूरे 33 जिलों की सूची

1 min read

CG Pensioners Forum: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने पेंशनर्स फोरम का गठन करते हुए उनके जायज मांगों को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया है।

प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में संभाग स्तरीय बैठकों का आयोजन किया था।

प्रदेशभर से पेंशनरों की समस्याओं के लिए फेडरेशन के बैनर फोरम बनाने की मांग उक्त बैठकों में की गई। फेडरेशन की प्रांत स्तरीय बैठक में पेंशनर्स फोरम का गठन करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।प्रदेश संयोजक बीपी शर्मा, सलाहकार फेडरेशन एवं महासचिव डॉ. केएल तांडेकर को नियुक्त किया है।

CG Pensioners Forum: उन्होंने आगे बताया कि पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने फेडरेशन प्रधानमंत्री कार्यालय से फेडरेशन संपर्क स्थापित करेगा।साथ ही पेंशनरों को कैशलैस सुविधा उपलब्ध कराने उच्च स्तर पर प्रयास करेगा।

पेंशनरों के अन्य मुद्दों के लिए फोरम प्रांत स्तरीय बैठक शीघ्र आयोजित करेगा।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेशभर के पेंशनरों को जोड़ने 33 जिला संयोजकों की नियुक्ति की है। जो कि निम्नानुसार है :-

रायपुर सी. एल. दुबेमहासमुंद अशोक गिरी गोस्वामी

धमतरी राजेन्द्र चंद्राकर

बलौदाबाजार एम. एस. पाध्ये

गरियाबंद दशरथ सिन्हा

बस्तर शिव कुमार मिश्रा

कोंडागांव शीतल कोर्राम

कांकेर हेमंत टांकसाले

नारायणपुर एस. आर. ठाकुर

बीजापुर आर. डी झाड़ी

दंतेवाड़ा कुबेर साहू

सुकमा जगदीश कनौजिया

दुर्ग आनंद मूर्ति झा

राजनांदगांव एस. के. ओझा

बेमेतरा कृष्णा प्रसाद तिवारी

कवर्धा प्रताप चंद्रवंशी

बालोद मधुकांत यदु

कोरबा एस. के. द्विवेदी

बिलासपुर विनोद तिवारी

मुंगेली नंदन देवांगन

गौरेला-पेड्रा-मरवाही कमल खान

जांजगीर-चांपा रामकिशोर शुक्ला

रायगढ़ नारायण प्रसाद त्रिवेदी

सूरजपुर एम.डी. सलीम खान

सरगुजा हरिशंकर सिंह

कोरिया शंकर सुमन मिश्रा

बलरामपुर राम सेवक गुप्ता

जशपुर नारायण प्रसाद यादव

सक्ती तुलसी राम राठौर

मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चैकी पूर्णानंद नेताम

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई मंशाराम सिंकर

सारंगढ-बिलाईगढ़ बी. एल. चंद्राकर

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर तीरथ राज शुक्ला

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .