प्रमुख खबरें

CG Police अब CG में भी साबित करनी होगी अपनी नागरिकता: पहचान पूछने घर-घर पहुंचेगी पुलिस, PHQ ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में बंग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश

CG Police  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ पुलिस राज्‍य के हर जिले में संदिग्‍ध घुसपैठियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्‍यालय ने राज्‍य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। सभी एसपी से जिले में स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (STF) का गठन कर संदिग्‍धों की तलाश करने के लिए कहा गया है।

हर घर पर दस्‍तक देगी पुलिस

अफसरों के अनुसार एसटीएफ हर घर और कारखाना में जाकर वहां रह रहे लोगों का वैरीफिकेशन करेगी। इस तरह का अभियान उत्‍तर प्रदेश और महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में पहले से चलाया जा रहा है। संदिग्‍ध बंग्‍लोदेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्‍हें देश से बाहर भेजने का काम भी एसटीएफ करेगी।

CG Police  ठेकेदारों में यहां काम कर रहे बाहरी मजदूरों की भी होगी जांच

पीएचक्‍यू से जारी पत्र में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले हर एक बाहरी व्‍यकित का सत्‍यापन अनिवार्य रुप से किया जाए। बताया जा रहा है कि बार-बार निर्देश जारी किए जाने के बावजूद अधिकांश ठेकेदार अपने यहां कार्यरत श्रमिकों का सत्‍यापन नहीं कराते हैं।

पीएचक्‍यू से जारी निर्देश पर इस बात की आशंका जताई गई है कि अवैध प्रवासी इन्‍हीं के ठेका श्रमिकों में शामिल हो सकते हैं। इसे देखते हुए ठेका श्रमिकों का सत्‍यापन अनिवार्य रुप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

CG Police  सभी दस्‍तावेजों का होगा सत्‍यापन

फर्जी दस्‍तावेज के आधार पर पहचान पत्र बनाकर अवैध रुप से रहने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संदिग्‍धों की पहचान के लिए सभी दस्‍तावेज जिसमें राशनकार्ड, पेनकार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि का सत्‍यापन किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव में बना था बड़ा मुद्दा

बताते चले कि विधानसभा चुनाव 2023 में बंग्‍लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा जोर- शोर से उठा थ। घुसपैठियों की सबसे ज्‍यादा शिकायत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में की गई थी। तब भाजपा के प्रत्‍याशी और वर्तमान गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसको लेकर तत्‍कालीन विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मोमम्‍द अकबर पर लगातार निशाना साधा था।

छत्‍तीसगढ़ तक पहुंचा बार्डर पर तनाव का असर, DGP ने जारी किया यह आर्डर

Back to top button