April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Police Recruitment: सूबेदार-एसआई की नई भर्ती को मंजूरी, जानिए..कितने पदों पर होगी भर्ती

CG Police Recruitment: सूबेदार-एसआई की नई भर्ती को मंजूरी, जानिए..कितने पदों पर होगी भर्ती

CG Police Recruitment: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार और उप निरीक्षक (एसआई) कैडर में करीब नौ सौ से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। अब सरकार ने कुछ और नए पदों को मंजूरी दे दी है। पुलिस मुख्‍यालय की तरफ से भेजे गए नए पदों के प्रस्‍ताव को वित्‍त विभाग ने आज मंजूरी दे दी है। उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही इन नए स्‍वीकृत पदों पर भर्ती के लिए पुलिस मुख्‍यालय विज्ञापन जारी कर देगा।

CG Police Recruitment: जनिए.. कितने पदों पर होगी भर्ती

पु‍लिस अफसरों के अनुसार वित्‍त विभाग ने सूबेदार और एसआई कैडर में कुल 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। ये पद मौजूदा भर्ती से अलग है। यानी इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया नए सिरे से होगी। पुलिस मुख्‍यालय इन 341 पदों के लिए अगल से नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन आमंत्रित करेगा। अफसरों ने बताया कि मौजूदा पदों के लिए आवेदन करने वाले भी यदि इस नई भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो उन्‍हें फिर से आवेदन करना होगा।

क्रं.पदनाम       पद संख्या
1              सूबेदार      19
2            उप निरीक्षक              278
3             उपनिरीक्षक (विशेष शाखा)             11
4            प्लाटून कमाण्डर       14

5       
उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह)           04

6             
उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)  01
7              उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर)  05
8              उप निरीक्षक (साइबर क्राईम)          09
योग 341

CG Police Recruitment: 2018 की भर्ती का अब तक नहीं हो पाया फैसला

बताते चले कि राज्‍य पुलिस में सूबेदार-एसआई कैडर में भर्ती के लिए डॉ. रमन सिंह सरकार के समय भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती परीक्षा विवादों में फंस गई। मामला कोर्ट तक पहुंच गया। पांच साल तक सत्‍ता में रही कांग्रेस इस भर्ती की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाई। अब भाजपा फिर से सत्‍ता में आ गई है। अभी भी इसके रिजल्‍ट को लेकर स्थित स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है।

आंदोलन पर आमादा हैं अभ्‍यर्थी

2018 में एसआई के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। कुछ दिनों पहले वे डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले पहुंच गए थे। गृह मंत्री केवल आश्‍वासन ही दे पाए। अब अभ्‍यर्थी फिर से आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। प्रदेशभर से आवेदक नया रायपुर पहुंच रहे हैं।  

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life