CG PSC कांग्रेस नेता की बेटी और दमाद के समेत 3 लोगों को CBI ने किया गिरफ्तार
CG PSC रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) भर्ती में हुए कथित फर्जीवाड़ा में सीबीआई ने गिरफ्तारी तेज कर दी है। तीन दिन के भीतर सीबीआई ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें चार चयनित और एक अधिकारी शामिल है। पांचों को रिमांड पर लेकर सीबीआई पूछताछ कर रही है।
CG PSC इन तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
सीजी पीएससी मामले में सीबीआई ने रविवार को जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार शामिल है। इनमें साहित सेवा निवृत्त आईएएस और सीजी पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी का भतीजा है। शशांक गोयल बजरंग इस्पाल समूह के डॉयरेक्टर एसके गोयल का बेटा और भूमिका कटियार कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी और श्रवण गोयल की पत्नी हैं। तीनों का चयन पीएससी में हुआ था।
CG PSC अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी
इस मामले में अब तक सीबीआई 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नवंबर में पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और उद्योपगति श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में पीएससी की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को गिरफ्तार किया गया था।
शनिवार को सीबीआई ने टामन सिंह के दत्तक पुत्र नितेश सोनवानी और डिप्टी परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद तीन और चयनित पकड़े गए हैं। इस तरह अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार सीजीपीएससी मामले में अब तक जिनती भी गिरफ्तारी हुई है उन सभी के खिलाफ सीबीआई के पास पुख्ता सबूत हैं।
CG PSC जानिए.. कैसे फंसे उद्योगपति गोयल
बजरंग इस्पात एंड पावर के डॉयरेक्टर श्रवण कुमार गोयल की गिरफ्तारी टामन सिंह सोनवानी के साथ हुई थी। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार गोयल ने एनजीओ के जनिये पैसा दिया था। इस एनजीओ का संचालन सोनवानी के रश्वितेदार करते हैं। गोयल ने 45 लाख रुपये एनजीओ को दिया था। इसके बाद उनके बेटे शशांक और बहु भूमिका का चयन हुआ था।
CG PSC अभी और गिरफ्तारी की संभावना
इस बीच सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई अभी कुछ और चयनितों को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल लगाने वाले प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने कोर्ट को एक 18 नामों की सूची सौंपी थी। इसमें उन्होंने चयिनतों का अफसरों और नेताओं से संबंध भी बताया था। अब तक पकड़े गए चारो चयनितों का नाम उस सूची में शामिल है।