November 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG PSC: सीजी पीएससी भर्ती परीक्षा 2023: साक्षात्‍कार के Date के साथ आयोग ने जारी किया दिशा- निर्देश

1 min read
CG PSC: सीजी पीएससी भर्ती परीक्षा 2023: साक्षात्‍कार के Date के साथ आयोग ने जारी किया दिशा- निर्देश

CG PSC: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) ने 2023 की भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में पत्र पाए गए 703 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। ये इंटरव्यू नवा रायपुर स्थित पीएससी कार्यालय में 15 अक्‍टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा।

जानिए.. कब होगा दस्‍तावेजों का सत्‍यापन

पीएससी के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी सूचना के अनुसार इंटरव्यू के लिए पात्र आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन, इंटरव्यू के एक दिन पहले निर्धारित पाली प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और द्वितीय पाली- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। आवेदक दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार के लिए प्रथम पाली सुबह साढ़े 9 बजे और द्वितीय पाली दोपहर डेढ़  बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले आवेदकोंको इंटरव्यू में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

CG PSC: जानिए..कौन- कौन से प्रमाण पत्र करने होंगे प्रस्‍तुत

आवेदकों के पास जरुरी शैक्षणिक और अन्य योग्‍यताओं का “प्रमाण-पत्र” ऑनलाईन आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि या उस पहले प्राप्त कर लिया होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक व अन्य योग्‍यताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।

इस संबंध में शैक्षणिक दस्तावेजों / स्थायी जाति/निवास/आय/निःशक्तजन प्रमाण पत्र / पहचान पत्र / अन्य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें। आवश्यक शैक्षणिक अर्हता / अन्य प्रमाण पत्रों की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी। इस संबंध में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले आवेदकोंको साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जानिए.. कोरोना को लेकर क्‍या है पीएससी की गाइड लाईन

कोराना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए आयोग कार्यालय परिसर में केवल आवेदकोंको ही प्रवेश दिया जाएगा।आवेदकोंके अलावा किसी अन्य के प्रवेश की अनुमति नहीं है। आवेदकोंको फेसमास्क लगाना और हेंड सेनेटाईजर रखना अनिवार्य है, जो अभ्यर्थी फेसमास्क और हेंड सेनेटाईजर के बिना इंटरव्यू के लिए उपस्थित होगा उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

CG PSC: पीएससी भर्ती 2023 में जानिये कब क्‍या हुआ

पीएससी भर्ती 2023 के लिए 26 नवंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया है। तीन बार शुद्धि पत्र जारी करते हुए छत्‍तीगसढ़ के 17 विभागों के 242 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। आवेदन पत्रों की जांच के बाद पात्र पाए गए आवेदकोंके लिए 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। 29 सितंबर को परिणाम की घोषणा की गई।  इसके आधार पर इंटरव्यू के लिए योग्‍य आवेदकों को बुलाया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .