November 26, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG PSC: PSC भर्ती फर्जीवाड़ा: सोनवानी और गोयल जेल दाखिल, अब इन लोगों की गिरफ्तारी के संकेत

CG PSC

CG PSC: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में फर्जीवाड़ा के आरोप में पकड़े गए सीजी पीएससी के पूर्व चेयमैन और सेवानिवृत्‍त आईएएस टामन सिंह सोनवानी और श्री बजंगर पावर एंड इस्‍पाल के डॉयरेक्‍टर श्रवण कुमार सोनी को जेल दाखिल कर दिया गया है। विशेष कोर्ट से मिली रिमांड की समय सीमा पूरी होने पर सीबीआई ने सोमवार को दोनों को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस बीच सीबीआई ने मामले से जुड़े कुछ और लोगों को समन जारी किया है। इसके साथ ही अब इस मामले में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि सोनवानी और गोयल से हुई पूछताछ के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने नए समन जारी किए हैं।  

CG PSC: सूत्रों के अनुसार सीबीआई पीएससी के तत्‍कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, सेवानिवृत्‍त आईएएस अमृत खलखो, सेवानिवृत्‍त आईपीएस  पीएल ध्रुव और कांग्रेस नेता सुधीर कटियार को पूछताछ के लिए बुला सकती है। बता दें कि इन लोगों के नाम उन 18 लोगों की सूची में शामिल है, जिनके रिश्‍तेदारों का गलत तरीके से चयन का आरोप लगा है।  

CG PSC: सीबीआई मिली संदिग्‍ध लेनदेने की जानकारी

सूत्रों के अनुसार सोनवानी और गोयल से पूछताछ के साथ ही मामले की जांच में सीबीआई को कुछ बैंक खातों से संदिग्‍ध लेनेदेन की जनकारी मिली है। सीबीआई इसकी जांच कर रही है। बता दें कि उद्योगपति गोयल की गिरफ्तारी भी संदिग्‍ध लेनदेन के आधार पर की गई है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार गोयल ने सीएसआर फंड से दो बार में एक एनजीओ को 45 लाख रुपये दिए हैं।

गोयल ने जिस एनजीओ को सीएसआर फंड से 45 लाख रुपये दिए हैं, सोनवानी की पत्‍नी डॉ. पदमिनी सोनवानी उसकी अध्‍यक्ष है। सोमवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में आरोपी की तरफ से पेश हुए वरिष्‍ठ वकील फैजल रिजवी ने कहा कि सीबीआई सीएसआर को रिश्‍वत बता रही है, जबकि उस राशि का उपयोग निजी कार्य में नहीं किया गया है।

2019 के पहले की है आपकी गाड़ी तो यह खबर जरुर पढ़ें, 120 दि‍नों के भीतर करना होगा यह काम  

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .