April 11, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG PSC: श्री बजरंग इस्‍पात एंड पॉवर के डॉयरेक्‍टर गोयल गिरफ्तार, सीबीआई ने किया अरेस्‍ट

chatur

CG PSC:  रायपुर। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज छत्‍तीसगढ़ के बड़े उद्योग ग्रुप श्री बजरंग इस्‍पात एंड पावर के डॉयरेक्‍टर श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। गोयल की गिरफ्तारी प्रदेश के एक चर्चित मामले में हुआ है।

CG PSC: जानिए.. क्‍यों गिरफ्तार किए गए हैं डॉयरेक्‍टर गोयल

श्री बजरंग इस्‍पात एंड पावर के डॉयरेक्‍टर श्रवण कुमार गोयल को छत्‍तीसगढ़ के चर्चित लोक सेवा आयोग (पीएससी) भर्ती में फर्जीवाड़ा के मामले में हुआ है। सीबीआई ने आज सीजी पीएससी के पूर्व चेयरमैन और रिटायर्ड आईएएस टामन सिंह सोनवानी को भी गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अफसरों ने सोनवानी और गोयल के गिरफ्तार की पुष्टि की है।

जानिए.. गोयल का पीएससी से क्‍या है कनेक्‍शन

सीजी पीएससी की भर्ती में हुए फर्जीवाड़ा से गोयल का सीधा कनेक्‍शन निकला है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार सीजी पीएससी की भर्ती में जिन लोगों के चयन पर संदेह जाहिर किया गया है उनमें गोयल के पुत्र और पुत्रवधु का भी नाम है। गोयल के पुत्र शशांक गोयल और पुत्र वधु भूमिका कटियार का भी चयन हुआ है। भूमिका कांग्रेस के नेता सुधीर कटियार की बेटी हैं। शशांक और भूमिका ने प्रेम विवाह किया है।

CG PSC: जानिए.. गोयल के खिलाफ सीबीआई को क्‍या मिला है साक्ष्‍य  

श्री बजरंग इस्‍पात एंड पावर के डॉयरेक्‍टर श्रवण कुमार गोयल के खिलाफ सीबीआई को पुख्‍ता साक्ष्‍य मिले हैं। सीबीआई के अफसरों के अनुसार गोयल की तरफ से रिश्‍त में दिया गया 45 लाख रुपये सीबीआई ने जब्‍त किया है। सूत्रों का दावा है कि गोयल ने बेटा और बहु के चयन के लिए मोटी रकम दी थी।

CG PSC: सीबीआई की अब तक की कार्यवाही

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान पीएससी की भर्तियों में हुई कथित गड़बड़ी के मामले की जांच इसी साल जुलाई में सीबीआई को सौंपी गई है। प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद इस मामले में राज्‍य में दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। एक एफआईआर ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी ने  दो दर्जन से ज्‍यादा शिकायतों के आधार पर दर्ज किया था। दूसरी एफआईआर बलोद के अर्जुंदा थाने में एक युवक ने दर्ज कराया था। यही दोनों केस सीबीआई को ट्रासंफर किए गए हैं।

यह भी पढ़ि‍ए- CG PSC भर्ती घोटाला में Ex चेयरमैन सोनवानी और बड़े उद्योगपति को CBI ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने अगस्‍त में इस मामले में सोनवानी समेत अन्‍य लोगों के यहां दबिश दी थी। करीब 15 स्‍थानों पर जांच के दौरान सीबीआई ने दस्‍तावेज के साथ मोबाइल, लैपटाप और कम्‍पयूटर हार्ड डिस्‍क के साथ पैन ड्राइव आदि जब्‍त किया था। इसके बाद चयनितों सहित अन्‍य को बुलकार पूछताछ किया था। अब गिरफ्तारी का दौर शुरू हुआ है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life