राजनीति

Congress छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के इस जिलाध्‍यक्ष ने दिया इस्‍तीफा, जानिए..क्‍यों छोड़ी कुर्सी

Congress रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस में एक तरफ संगठन को मजबूत करने की बात हो रही है दूसरी तरफ संगठन की दरारें नजर आने लगी है। छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के एक जिलाध्‍यक्ष ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। जिलाध्‍यक्ष के इस्‍तीफे की वजह संगठन की अंदरुनी राजनीति बताई जा रही है।

जानिए.. कांग्रेस के किस जिलाध्‍यक्ष ने दिया है इस्‍तीफा

कांग्रेस के जिस जिलाध्‍यक्ष ने इस्‍तीफा दे दिया है उनका नाम गजेंद्र  सिंह ठाकुर है। ठाकुर नवगठित खैरागढ़ जिला कांग्रेस के अध्‍यक्ष हैं। ठाकुर ने अपना इस्‍तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज को भेजा है। पीसीसी चीफ को भेजे इस्‍तीफा में ठाकुर ने लिखा है कि वह व्‍यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से पद छोड़ रहे हैं।

Congress  सियासी गलियारे में चर्चा में वर्चस्‍व की लड़ाई

ठाकुर ने अपने इस्‍तीफा इसी वजह पारिवारिक बताया है, लेकिन सियासी गलियारे में इसके पीछे का कारण वर्चस्‍व की जंग को बताई जा रही है। ठाकुर मूल रुप से छुईखदान के रहने वाले हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार ठाकुर के अध्‍यक्ष बनने के साथ संगठन के अंदर तनातनी शुरू हो गई थी। इसका असर जिला स्‍तर पर होने वाली बैठकों में भी दिखता था, हालांकि इसी खबरें ज्‍यादा बाहर नहीं आई, लेकिन अब चर्चा तेज हो गई है।

रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया CSPDCL का इंजीनियर, ACB ने किया गिरफ्तार

Congress आज रायपुर में सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत आज रायपुर में हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्‍होंने नेशनल हेराल्‍ड मामले में भाजपा पर देशभर में झूठ फैलाने का आरोप लगाया। श्रीनेत आज प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय में एक प्रेसवार्ता को भी संबोधित करेंगी। इस प्रेसवार्ता में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी शामिल होंगे।

शाह से मिलकर लौटे CM: पढ़‍िए- कैबिनेट विस्‍तार और कांग्रेस के प्रदर्शन पर साय ने क्‍या कहा…

Back to top button