March 4, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Vidhan Sabha एक साल में बंद हो गए 5 मिनी स्‍टील प्‍लांट: 274 की गई नौकरी  

CG Vidhan Sabha रायपुर। विधानसभा में आज प्रश्‍नकाल के दौरान छत्‍तीसगढ़ में उद्योगों के बंद होने का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस पर सवाल किया था। इस प्रश्‍न के उत्‍तर में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने विस्‍तार से जानकारी दी।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के बीच राज्‍य में पांच मिनी स्‍टील प्‍लांट बंद हुए हैं। इससे 274 लोगों की नौकरी गई है। उन्‍होंने बताया कि ये उद्योग अपनी वित्‍तीय समस्‍याओं के कारण बंद हुए हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि इस दौरान राज्‍य में एक भी नए संयंत्र की स्‍थापना नहीं हुआ है।

19762 करोड़ का अनुपूरक पारित: जानिए..कितना हो गया CG का वित्‍तीय वर्ष 2024-25 का बजट

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने पूछा कि जिन लोगों की नौकरी गई है क्‍या उन्‍हें सरकार की तरफ से आर्थिक मद्द दी गई है। उन्‍होंने बताया कि सरकार के विभिन्‍न नियमों के तहत ऐसे कर्मचारियों की आर्थिक सहायता का प्रवधान है। इस पर मंत्री देवांगन ने कहा कि नौकरी गंवाने वाले किसी भी कर्मचारी को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता नहीं दी गई है, लेकिन नियमानुसार उनकी मदद करेंगे।

CG Vidhan Sabha  पांच साल में बंद हुए 27 प्‍लांट

इसी प्रश्‍न के उत्‍तर के दौरान उद्योग मंत्री देवांगन ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान एक साल में 18 और पांच साल में कुल 27 उद्योग बंद हुए हैं।

गन्‍ना संयंत्रों के बंद होने पर भी सवाल

इसी प्रश्‍न पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने प्रदेश में एक के बाद एक गन्‍ना संयंत्रों के बंद होने का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि कोंडागांव में कांग्रेस सरकार ने इथेनाल प्‍लांट की स्‍थापना की है, लेकिन उसे भी चालू नहीं किया गया है।

CG Vidhan Sabha  पंडरिया में फूड पार्क की जमीन पर सवाल

पंडरिया में प्रस्‍तावित फूड पार्क को लेकर भावना वोहरा ने सवाल किया। इस दौरान उद्योग मंत्री ने बताया कि वहां जमीन उद्योग विभाग को स्‍थानांरित हो गया है। जल्‍द ही वहां इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .