April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Vidhan sabha: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी

CG Vidhan sabha: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह सत्र छोटा होगा। विधानसभा के इस शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की केवल चार बैठक होगी। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार शीतकालीन सत्र की बैठक 16 दिसंबर से शुरू होगी और 20 दिंबसर तक चलेगी। इस दौरान सदन की चार बैठक होगी।

CG Vidhan sabha: विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सियासी गहमा- गमही बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। विधानसभा के बाहर विपक्ष का जिस तरह का रवैया है उसे देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की संभावना अभी से व्‍यक्‍त की जा रही है।

शीतकालीन सत्र के दौरान राज्‍य सरकार की तरफ से नगर पालिक अधिनियम संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है। इसके जरिये सरकार नगर पालिकाओं में प्रशासक की नियुक्ति और मतदाता सूची में बदलाव कर सकती है।

बता दें कि इस संबंध में राज्‍य सरकार की तरफ से पहले ही अध्‍यादेश लाया जा चुका है। इसी अध्‍यादेश का मंजूरी के लिए सदन में प्रस्‍तुत किया जाएगा। पांच दिन में चार बैठकविधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक 5 दिनों तक चलेगा, लेकिन सदन की बैठक चार ही होगी। 18 दिसंबर को गुरु घासीदा जयंती की छुट्टी रहेगी।

CG Vidhan sabha: सदस्‍यों के लिए प्रश्‍न लगाने की तारीख

विधानसभा सचिवालय के अनुसार अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधायक प्रश्‍न लगा सकते हैं। सदस्‍य आफ लाईन और ऑन लाईन दोनों ही तरह से अपने सवाल की सूचना विधानसभा सचिवालय को दे सकते हैं।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life