CG Vidhan Sabha चंद्राकर की नाराजगी के बाद स्पीकर ने दी यह व्यवस्था और कांग्रेस का वाकआउट

CG Vidhan Sabha रायपुर। विधासभ के बजट सत्र में आज सदन के तीसरे दिन की बैठक में जल जीवन मिशन योजन को लेकर कई सदस्यों ने सवाल किया। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी इस योजना को लेकर सवाल करने वालों में शामिल थे। प्रश्न के दौरान चंद्राकर की नाराजगी भी देखने को मिली। वहीं, जल जीवन से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर से असंतुष्ठ कांग्रेस विधायकों से वाकआउट किया।
CG Vidhan Sabha स्पीकार को देनी पड़ी व्यवस्था
जल जीवन पर सवाल के दौरान चंद्राकर ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि पिछले सत्र में 16 दिसंबर 2024 को भी उन्होंने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल किया था। मंत्री ने सदन में आश्वासन दिया था कि विस्तृत उत्तर भेजव देंगे, लेकिन आज तक जानकारी मुझे नहीं मिली है। ऐसे में स्टेटमेंट पर भरोसा करना चाहिए या नहीं।
एक साल में बंद हो गए 5 मिनी स्टील प्लांट: 274 की गई नौकरी
इसे गंभीरता से लेते हुए स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने व्यवस्था दी कि सदन में जो जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जाता है तो यह सुनिश्चित करें कि संबंधित सदस्य तक वह जानकारी पहुंच जाए। बता दें कि इससे पहले भी चंद्राकर ने सदन में दिए गए आश्वास नके बाद भी जानकारी नहीं मिलने की शिकायत कर चुके हैं।
चंद्राकर ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना
जल जीवन को लेकर चंद्राकर के प्रश्न के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खड़े होकर कहा कि मंत्री तो पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप (चंद्राकर) संतुष्ट नहीं हो रहे हैं। इस पर चंद्राकर ने बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आपके समय की कलाकारी है, लेकिन झेल वो (मंत्री साव) झेल रहे हैं।
CG Vidhan Sabha बघेन के नेृत्व में कांग्रेस का बहिगर्मन
जल जीवन मिशन से जुड़े एक सावल पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस के सदस्यों ने पूर्व मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सदन से बहिर्गमन कर दिया। सवाल कांग्रेस की विधायक सावित्री मंडावी ने की थी। उन्होंने पूछा था कि भानुप्रतापुर, दुर्गकोंदल और चारामा विकासखंड के कितने गांवों में जनवरी 2025 तक नल कनेक्शन दिया जा चुका है। मंत्री ने बताया कि 355 गांवों में नल जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पूरक प्रश्न में मंत्री की तरफ से मिले उत्तर से असंतुष्ठ कांग्रेस सदस्यों ने वाकआउट कर दिया।