CG Vidhansabh आज विष्णुदेव करेंगे सवालों का सामना: सदन में पहले ही सवाल पर हंगामा के आसार

CG Vidhansabh रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पहले ही सवाल पर हंगामा होने के आसार है। पहला प्रश्न नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का है, जो भारतमाला परियोजना के मुआवजा से जुड़ा हुआ है। यह प्रश्न पहले भी सदन में आया था, लेकिन विभाग की तरफ से उत्तर नहीं आया था। ऐसे में स्पीकार डॉ. रमन सिंह ने व्यवस्था दी थी कि अगली बार प्रश्नकाल में जब राजस्व विभाग की बारी आएगी तो यह पहला प्रश्न होगा।
CD कांड में आरोपी बनाए गए भूपेश बघेल को लेकर CBI की विशेष कोर्ट का बड़ा फैसला…
आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप सवालों का सामना करेंगे। अध्यक्ष के निर्देशानुसार पहला सवाल भारतमाला परियोजना के मुआवजा से जुड़ा है। इसी मामले में दोषी एक अफसर को राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही सस्पेंड किया है। ऐसे में मुआवजा और उसमें हुए भ्रष्टाचार को लेकर सदन में तीखे सवाल- जवाब होने की उम्मीद की जा रही है।
CG Vidhansabh सिकलसेल और स्कूलों में भोजन पर भी चर्चा
सदन में आज सिकलसेल और स्कूलों में बच्चों के भोजन पर भी चर्चा होगी। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सिकलसेल संस्थान में मर्जी को ईलाज की सुविधा नहीं मिलने को लेकर ध्यानाकर्षण की सूचना दी है। इसी तरह कांग्रेस की सावित्री मंडावी ने जगदलपुर स्थित श्रवण दृष्टि बाधित स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने को लेकर ध्यानाकर्षण की सूचना दी है। इस पर विभागीय मंत्री उत्तर देंगे जिसके आधार पर चर्चा होगी।
CG Vidhansabh बजट पर सामान्य चर्चा
सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर सामान्य चर्चा का दौर आज भी जारी रहेगा। बता दें कि 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया था। इस पर सोमवार से सदन में सामान्य चर्चा चल रही है। सामान्य चर्चा पूरी होने के बाद विभागवार चर्चा होगी।