CG Vidhansabha विधानसभा में डॉ. महंत पेश करेंगे रिपोर्ट, समितियों का होगा चुनाव और प्रश्नकाल में…

CG Vidhansabha रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा की शुरुआत होगी। सामान्य चर्चा के बाद विभागवार चर्चा होगी और विभागीय बजट पास किए जाएंगे।
मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री दयालदास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े सदस्यों के सवालों का सामना करेंगे। इस दौरान धान खरीदी, राशनकार्ड, आंगनबाड़ और महतारी वंदन समेत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और महिला बाल विकास विभाग से जुड़े सवाल- जवाब होंगे।
छत्तीसगढ़ के बजट में क्या है खास: देखिए किस विभाग को मिला कितना बजट
आज विधानसभा की दो समितियों के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसमें लोक लेखा समिति, प्राक्लन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के लिए नौ- नौ सदस्यों का चुनाव होगा। इसके साथ ही अनुसूचति जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण से संबंधी समिति के लिए भी नौ सदस्यों का चुनाव होगा।
CG Vidhansabha नेता प्रतिपक्ष पेश करेंगे लोक लेखा समिति की रिपोर्ट
सदन में आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। डॉ. महंत लोक लेखा समिति के सभापति हैं।
CG Vidhansabha इन विषयों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये होगी चर्चा
सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसमें दुर्ग में बने व्यवसायिक परिसर के आवंटन को लेकर गजेंद्र यादव ने ध्यानाकर्षण की सूचना दी है। इस पर डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव सदन में उत्तर देंगे। इसी तरह बस्तर के कोसारटेडा डेम निर्माण से प्रभावित लोगों को जमीन और नौकरी का मुद्दा लखेश्वर बघेल उठाएंगे। इस पर जल संसाधन मंत्री उत्तर देंगे।
बजट पर सामान्य चर्चा
सदन में आज से बजट पर चर्चा की शुरुआत होगी। सोमवार को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया था। इस पर आज और कल दो दिन सामान्य चर्चा होगी, जिसका वित्त मंत्री सदन में जवाब देंगे। इसके बाद विभागीय बजट पर चर्चा शुरू होगी। इस दौरान हर मंत्री अपने विभाग से संबंधि बजट को लेकर होने वाले सवालों का जवाब देंगे।