कर्मचारी हलचलराज्य

Cashless पावर कंपनी के स्‍टाफ को अब इस बड़े अस्‍तपाल में CGHS की दर पर मिलेगी कैशलेस सुविधा  

Cashless रायपुर। पावर कंपनी में कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ ले रहे स्‍टाफ के लिए अच्‍छी खबर है। प्रदेश के एक और बड़े प्राइवेट अस्‍पताल में अब उन्‍हें कैशलेस ईलाज की सुविधा मिलेगी, वह भी Central Government Health Scheme (CGHS) की दर पर।

इस संबंध में CSPTCL के एचआर विनोद अग्रवाल की तरफ पावर कंपनी के स्‍टाफ को जानकारी दी गई है। उन्‍होंने बताया है कि  कैशलेस टीम के लगभग डेढ़ वर्षों के लगातार प्रयासों के बाद रायपुर की एक प्रतिष्ठित अस्पताल नारायणा MMI अब पावर कंपनियों के हितग्राहियों को सभी उपचार कैशलेस आधार से CGHS दरों पर देने को तैयार हो गई हैं।

पूर्व सीएम भूपेश गए दिल्‍ली: कांग्रेस की कारारी हार और बाबा को पीसीसी चीफ बनाए जाने पर बोले…

पहले केवल तीन इलाज  के लिए CGHS दरों पर कैशलेस की सुविधा थी अन्य उपचारों पर 25 प्रतिशत भुगतान हितग्राहियों को देना पड़ता था। साथ ही अस्‍पताल अब कैशलेस आधार पर प्रीवेंटिव की सुविधा भी देने को तैयार है।

Cashless योजना के इस क्‍लास पर पेंशनर्स को आपत्ति

पावर कंपनी के कैशलेस योजना के एक क्‍लास पर पेंशनर्स ने आपत्ति जताई है। दरअसल, कैशलेस योजना में पेंशनर्स के माता-पिता- सास-ससुर को बाहर कर दिया गया है। पावर कंपनी की तरफ से अगस्‍त 2024 में कैशलेस योजना को लेकर जारी सकुर्लर के अनुसार केवल नियमित कर्मचारियों के माता- पिता या सास- ससुर को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Power company के स्‍टोर में 12 साल में 3 आगजनी, ऊपर तक नहीं पहुंची जांच की आंच, पढ़‍िए.. जांच रिपोर्ट्स की पूरी कहानी

Cashless  इस मामले में छत्‍तीसगढ़ राज्‍य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है। पावर कंपनी के चेयरमैन से जनवरी में हुई मुलाकात के दौरान एसोसिएशन ने आश्रति माता- पिता को भी शामिल करने का आग्रह किया था। एसोसिएशन के अध्‍यक्ष हरीशचंद्र निषाद और महामंत्री सुधीर नायक के नेतृत्‍व में चेयरमैन से मुलाकात करने वालों में उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर नागतोड़े, रामभाऊ फड़ताड़े और बसंत निषाद समेत अन्‍य शामिल थे। एसोसिएशन के अनुसार चेयरमैन ने इस पर विचार करने का आश्‍वासन दिया था।

 यह भी पढ़‍िए- ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने की पावर कंपनी की सराहना

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने सोमवार को मंत्रालय में ऊर्जा विभाग के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्‍होंने लाइन लॉस कम करने समेत कई निर्देश दिए। सीएम ने विद्युतीकरण की भी समीक्षा की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने पावर कंपनी के काम की सराहना भी की। सीएम ने किस बात के लिए पावर कंपनी की सराहना की है, जानने के लिए यहां क्किल करें

महापौर-अध्‍यक्ष के चुनाव में BJP को 56% वोट, जानिए..कितने लोगों ने दबाया NOTA

Back to top button