CG Vidhansabha: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की बैठक 16 दिसंबर से शुरू हो रही है। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती की छुट्टी रहेगी। इससे सदन की कुल चार बैठक होगी।
सत्र की अधिसूचना 18 नवंबर को जारी होने के साथ ही विधायकों की तरफ से सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की सूचना विधानसभा को मिलनी शुरू हो चुकी है। विधयाक ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरीके से अपना प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेज सकते हैं। सवाल लगाने की समय सीमा 28 नवंबर को समाप्त हो जाएगी।
विधानसभा सचिवालय को विधायकों की तरफ से अब तक 639 सवालों की सूचना मिल चुकी है। इस बार सभी सवालों की सूचना ऑन लाइन ही मिली है। इसमें 333 तारांकित और 306 अतारांकित प्रश्न शामिल है।
विधानसभा सचिवालयों को सवाल मिलने का सिलसिला 20 नवंबर से शुरू हुआ है। 20 नवंबर को कुल 15 सवाल ऑन लाइन प्राप्त हुए। इसके बाद 21 को 43 और 22 नवंबर को 104 सवाल की सूचना मिली। इसके बाद 25 नवंबर को 104 और 26 नवंबर को एक साथ 519 सवाल प्राप्त हुए हैं।
विधानसभा की प्रक्रिया के जानकारों के अनुसार सदस्यों से प्राप्त प्रश्नों को संबंधित विभाग को उत्तर तैयार करने के लिए भेजा जाता है। इसके लिए भी समय सीमा तय है। निर्धारित समय सीमा में विभागों से प्राप्त उत्तरों को सवाल के साथ प्रकाशन के लिए भेजा जाता है। इसके बाद उसे प्रश्नकाल में रखा जाता है।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र भले ही चार दिन का है, लेकिन विपक्ष की तैयारी को देखते हुए इसके बेहद हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस सदन के बाहर जिस तरह कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि कांग्रेस की तरफ से सदन में इसको लेकर लगातार सरकार पर हमले होंगे। कांग्रेस की तरफ से धान खरीदी का मुद्दा भी सदन में उठाया जा सकता है। बता दें कि धान खरीदी को लेकर कांग्रेस की तरफ से रोज बयान आ रहे हैं।