November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG_CONGRESS: दिल्‍ली से आया संदेश इस फार्मूले पर होगा कांग्रेस संगठन में बदलाव

1 min read

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। रायपुर से लेकर दिल्‍ली तक नए प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है। इस बीच प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर दिल्‍ली से बड़ा संकेत मिल रहा है। इसके जरिये पार्टी और समाज के हर वर्ग को संतुष्‍ट करने की कोशिश होगी।

दीपक बैज का CG_CONGRESS अध्‍यक्ष बनाना लगभग तय

बस्‍तर सांसद दीपक बैज का प्रदेश कांग्रेस का नया अध्‍यक्ष बनाना लगभग तय माना जा रहा है। संसद सत्र की वजह से बैज इस वक्‍त दिल्‍ली में मौजूद हैं। पिछले दिनों दिल्‍ली के दौरे पर गए मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी की प्रदेश प्रभारी के साथ मुलाकात की वायरल हुईं तस्‍वीरों से भी इस बात के संकेत  मिल रहे हैं कि बैज की प्रदेश कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष होगें।

सीएम की पसंद का होगा नया अध्‍यक्ष

 CG_CONGRESS संगठन के सूत्रों के अनुसार नया अध्‍यक्ष मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद का होगा। बताते चले कि 2018 के चुनाव के समय बघेल प्रदेश अध्‍यक्ष थे। पार्टी के सत्‍ता में आने और बघेल के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद 2019 में मोहन मरकाम को प्रदेश संगठन की कमान सौंपी गई। सूत्रों के अनुसार मरकाम को टीएस सिंहदेव के कहने पर प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया था। इसके बावजूद मुख्‍यमंत्री बघेल और मरकाम के बीच तालमेल अच्‍छा था। लेकिन पिछले एक- डेढ़ साल से संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

विधायक से बने सांसद

आदिवासी वर्ग से आने वाले बैज 2018 के विधानसभा चुनाव में बस्‍तर संभाग चित्रकोट सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्‍हें बस्‍तर संसीदय सीट से प्रत्‍याशी बनाया। इस तरह बैज बस्‍तर से पहली बार संसद पहुंचे हैं। अब उन्हें प्रदेश में पार्टी का नेतृत्‍व सौंपने की तैयारी है।

CG_CONGRESS में अध्‍यक्ष के साथ तीन कार्यकारी अध्‍यक्ष  

प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बदलाव के लिए पार्टी ने एक फार्मूला तय किया है। इसके तहत CG_CONGRESS में एक अध्‍यक्ष के साथ तीन कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाए जाने की चर्चा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले दिल्‍ली में प्रदेश के वरिष्‍ठ नेताओं की संगठन के राष्‍ट्रीय नेताओं के साथ हुई बैठक में यह फार्मूला तय किया गया है।

सामाजिक समीकरण को साधेंगे CG_CONGRESS कार्यकारी अध्‍यक्ष

 CG_CONGRESS में कार्यकारी अध्‍यक्षों की नियुक्ति के लिए जो फार्मूला तय किया गया है उसके माध्‍यम से पार्टी की गुटीय राजनीति के साथ ही सामाजिक समीकरण को भी साधने की कोशिश की जाएगी। इसके तहत आदिवासी वर्ग से आने वाले दीपक बैज को अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दी जाएगी। वहीं, अनुसूचित जाति वर्ग से एक कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया जाएगा। एक कार्यकारी अध्‍यक्ष अन्‍य पिछड़ा वर्ग और एक सामान्‍य वर्ग का होगा। दिल्‍ली में हुई बैठक में तय हुआ यह फार्मूला प्रदेश संगठन में बदलाव का यह फार्मूला दिल्‍ली में हुई बैठक में तय हुआ है। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्‍वज साहू और प्रदेश प्रभारी मौजूद थीं।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .