September 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

सरकार ने उर्वरकों की कीमतों में किया बदलाव, अब इस दाम पर मिलेगा एनपीके

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुपोस्ट.कॉम)

कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य हुई वर्चुअल रूप से निगोसियेशन बैठक हुई। बैठक में रबी सीजन 2022-23 के लिए रासायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया।

बाकी उर्वरकों की दरें यथावत

निर्धारित दर के अनुसार एनपीके (20ः20ः0ः13) उर्वरक की कीमत में प्रति बोरी 50 रुपये की कमी हुई है, वहीं बाकी उर्वरकों की दरें यथावत है।  राज्य के किसानों को एनपीके (20ः20ः0ः13) उर्वरक रबी सीजन में 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि बीते खरीफ सीजन में इस उर्वरक की दर 1400 रुपये प्रति बोरी थी।

राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिए डीएपी उर्वरक 1350 रुपये प्रति बोरी, एनपीके 1350 रुपये प्रति बोरी, एसएसपी पावडर के लिए 494 रुपये प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार 635 रुपये प्रति बोरी और जिंकटेड एसएसपी पावडर 514 रुपये प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित किया गया।

बता दें कि नीम यूरिया उर्वरक की दर भारत सरकार द्वारा प्रति बोरी 266.50 निर्धारित है। बैठक में संचालक कृषि, प्रबंध संचालक मार्कफेड, अपर पंजीयक (सहकारिता) एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

दिसंबर में होगा विधानसभा का विशेष सत्र, सरकार ने भेजा विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिए डीएपी उर्वरक 1350 रुपये प्रति बोरी, एनपीके 1350 रुपये प्रति बोरी, एसएसपी पावडर के लिए 494 रुपये प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार 635 रुपये प्रति बोरी और जिंकटेड एसएसपी पावडर 514 रुपये प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित किया गया।

 

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .