बदले गए तीन जिलों के कलेक्टर और चार जिलों के एसपी
1 min readरायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें तीन जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। इनमें जशपुर, बालोद और कोरिया जिला शामिल हैं।
इसके साथ ही चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। इनमें एसपी रेल के अलावा एसपी गरियाबंद, एसपी बेमेतरा और एसपी गौरेला-पेंड्रा- मरवाही शामिल हैं।
सोमवार को राज्य सरकार ने बड़ा प्रश्ाासनिक फेरबदल किया है। इसमें 13 आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही 30 से ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का पदभार बदला गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी सूची के अनुसार आईएएस राजेश सिंह राणा को पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक (एमडी) के पद से मुक्त किया गया है। राणा विशेष सचिव स्कूल शिक्षा के साथ एससीईआरटी व साक्षरता मिश्ान के संचालक बने रहेंगे।
- रितेश कुमार अग्रवाल कलेक्टर जशपुर से एमडी पाठ्य पुस्तक निगम
- गौरव कुमार सिंह कलेक्टर बालोद से संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
- कुलदीप श्ार्मा कलेक्टर कोरिया से कलेक्टर बालोद
- विनय कुमार लंगेह सीईओ जिला पंचायत सरगुजा से कलेक्टर कोरिया
इन पुलिस अफसरों का हुआ स्थानांतरण
- मिलना कुर्रे को एसपी रेल के पद से मुक्त किया गया है। वे पुलिस मुख्यालय में डीआईजी अजाक बनी रहेंगी।
- अमित तुकाराम काम्बले सेनानी चौथी वाहिनी से पुलिस अधीक्षक गरियाबंद
- आई. कल्याण एलेसेला एसपी जीपीएम से एसपी बेमेतरा
- यू. उदय किरण एआइजी पीएचक्यू से एसपी जीपीएम
- सूजर सिंह परिहार एआइजी पीएचक्यू से सेनानी चौथी वाहिनी
- धर्मेंद्र सिंह छवई एसपी बेमेतरा से एसपी रेल
– झाडूराम ठाकुमर एसपी गरियाबंद से सेनानी सातवीं वाहिनी