November 24, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

युुवाओं के इस काम के लिए छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार 

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। प्रदेेश को इस बार स्कॉच सिल्वर अवार्ड मिला है। यह पुरस्कार युवाओं को गुणवत्तायुक्त और रोजगार आधारित निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण देने के लिए दिया जा रहा है।  

देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर आज एक और गौरवपूर्ण सम्मान से नवाजा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को गुणवत्तायुक्त एवं रोजगार आधारित निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री व कौशल विकास मंत्री उमेश पटेल ने राज्य कौशल विकास प्राधिकरण को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मंत्री पटेल के कुशल मार्गदर्शन युवाओं को  बेहतर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त हो, इसके लिए कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा युवाओं को उनकी रुचि अनुसार गुणवतायुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण पाकर युवा लगातार सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नौकरी पाने के साथ ही स्वरोजगार को अपना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत योजना के तहत अब तक चार लाख 68 हजार 184 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से दो लाख 55 हजार 678 युवाओं को नियोजित किया गया है, वर्तमान में 2726 युवा प्रशिक्षणरत हैं।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .