March 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Chhattisgarh भविष्‍य निधि के लिए नई ब्‍याज दर तय, वित्‍त विभाग ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्‍य भविष्‍य निधि पर दिए जाने वाले ब्‍याज दर की घोषणा कर दी है। वित्‍त विभाग ने एक जनवरी से 31 मार्च 2025 के लिए ब्‍याज की नई दर तय कर दी है।

वित्‍त विभाग से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की भविष्‍य निधि में जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि पिछले करीब डेढ़ साल से ब्‍याज की दर 7.1 प्रतिशत बनी हुई है। बता दें कि वित्‍त विभाग हर तीन महीने पर भविष्‍य निधि की नई ब्‍याज दरें जारी करता है।   

एक अक्‍टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच भी राज्‍य के शासकीय कर्मचारियों के भविष्‍य निधि पर 7.1प्रतिशत ब्‍याज देने का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है।

Chhattisgarh  जानिए… छत्‍तीसगढ़ में कितनी है सरकारी कर्मचारियों की संख्‍या

छत्‍तीसगढ़ में वर्ष 2023-24 में शासकीय कर्मचारियों की संख्‍या चार लाख 8 हजार 113 थी, इनके वेतन और अन्‍य भत्‍तों पर 27325 करोड़ रुपये खर्च हुआ। वित्‍त विभाग का अनुमान है कि 2024-25 में कर्मचारियों की संख्‍या चार लाख 8 हजार 384 और 2025-26 में यह बढ़कर चार लाख 16 हजार 500  रहने का अनुमान है। विभाग का अनुमान है कि 2025-26 में इन सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर 35383 करोड़ रुपये खर्च होगा।

Chhattisgarh पेंशनरों को डीए बढ़ने का इंतजार

छत्‍तीसगढ़ के सेवानिवृत्‍त शासकीय कर्मचारी (पेंशनर) महंगाई भत्‍ता बढ़ाए जाने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने सरकारी कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी। मंत्री की घोषणा के बाद इसका आदेश भी जारी हो चुका है, लेकिन पेंशनरों का डीए अब तक नहीं बढ़ा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पेंशनरों का डीए बढ़ाने के लिए मध्‍य प्रदेश सरकार की सहमति जरुरी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.