February 21, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Chhattisgarh State Bar Council छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल का चुनाव का कार्यक्रम जारी, जानिए.. कब होगा मतदान

High Court

Chhattisgarh State Bar Council रायपुर। छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट बार कौंसिल का चुनाव 2020 में होना था, लेकिन कोराना की वजह से छह-छह महीने के लिए दो कार्यकाल बढ़ाया गया। इसके बाद भी चुनाव नहीं हो पाए। ऐसे में बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने महाधिवक्‍ता की अध्‍यक्षता में विशेष कमेटी गठित कर दी। इसमें दो वकीलों को सदस्‍य बना दिया गया। स्‍टेट बार कौंसिल का चुनाव नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस ने इसे जनहित याचिका के रुप में पंजीकृत करने का निर्देश दिया। पीआईएल में छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट बार कौंसिल के साथ बार कौंसिल ऑफ इंडिया, छत्‍तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राज्‍य सरकार को पक्षकार बनाया गया।

Chhattisgarh State Bar Council आज मामले की सुनवाई के दौरान स्‍टेट बार कौंसिल के सचिव ने शपथ पत्र के साथ हाईकोर्ट को चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्‍हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की कोर्ट में हुई। सचिव ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि स्‍टेट बार के चुनाव को लेकर 13 फरवरी को बैठक हो चुकी है। इसमें चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। 10 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 7 अगस्‍त 2025 को कर दी जाएगी।

Chhattisgarh State Bar Council जानिए.. क्‍या है स्‍टेट बार के चुनाव का पूरा कार्यक्रम

स्‍टेट बार चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 10 अप्रैल को होगा। 26 अप्रैल तक मतदाता सूची पर दावा- आपत्ति के लिए समय तय किया गया है। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 मई को किया जाएगा। चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन 15 को किया जाएगा। 22 मई से नामांकन शुरू होगा और नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 29 मई तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 30 मई से 2 जून का समय तय किया गया है। तीन से सात जून के बीच नाम वापस लिए जा सकेंगे। उम्‍मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 8 जून को किया जाएगा। 18 जुलाई को मतदान और 7 अगस्‍त का मतगणना होगी।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .