April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Rajyotsava 2024: राज्‍योत्‍सव 2024 में दिखेगा छत्‍तीसगढ़ का जलवा, रिखी क्षत्रीय, आरु और राजेश सहित ये कलाकार देंगे प्रस्‍तुती

Rajyotsava 2024: राज्योुत्साव 2024 में दिखेगा छत्तीयसगढ़ का जलवा, रिखी क्षत्रीय, आरु और राजेश सहित ये कलाकार देंगे प्रस्तुtती

Rajyotsava 2024: रायपुर। नवा रायपुर के राज्‍योत्‍सव मैदान में 4 नवंबर से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय राज्‍योत्‍सव में छत्‍तीसगढ़ी और छालीवुड के कलाकार में भी अपनी प्रस्‍तुती देंगे। स्‍थानीय लोगों की सुविधा के लिए स्‍थानीय कलाकारों की प्रस्‍तुती शाम को जल्‍दी शुरू होगी।

राज्‍योत्‍सव में स्‍थानीय कलाकारों की प्रस्‍तुती का कार्यक्रम सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है। रायोत्‍सव के उद्घाटन की शाम को रिखी क्षत्रीय अपनी प्रस्‍तुती से आकर्षक बनाएंगे। रिखी क्षत्रीय 12 लोकनृत्‍य की झलकियां दिखाएंगे। इसके बाद मोहन चौहान और उनके साथ ही आदिवृंदम की प्रस्‍तुती देंगे। इसके बाद सुनील सोनी और उनके साथी क्षेत्रीय नृत्‍य और संगीत की प्रस्‍तुती देंगे। इसके अलावा श्रीविद्या वर्चास्‍त्री नाम रामायण की प्रस्‍तुती देंगे। देर शाम को बालीवुड गायक शान की प्रस्‍तुती होगी।

Rajyotsava 2024: जानिए.. राज्‍योत्‍सव में दूसरे दिन किन कलाकारों की होगी प्रस्‍तुती

 राज्‍योत्‍सव के दूसरे दिन 5 नवंबर को सांस्‍कृतिक संध्‍या की शुरुआत लहर गंगा से होगी। यह कार्यक्रम पुरानिक साहू प्रस्‍तुत करेंगे। लहर गंगा के बाद सुरेंद्र साहू और भोला यादव बैंजो, शहनाई और बांसुरी पर लोकधुन की प्रस्‍तुती देंगे। रोहन नायडू और उनके सा‍थी द मून लाईट रागा की प्रस्‍तुती देंगे। इसी दिन राजेश अवस्‍थी, आरू साहू और नीति मोहन का भी कार्यक्रम होगा।

तीसरे और अंतिम दिन अनुराग शर्मा की अनुराग स्‍टार नाईट की प्रस्‍तुती होगी। इसके बाद राज्‍य अलंकरण समारोह होगा। मनोज प्रसा मल्‍लखंभ का प्रदर्शन करेंगे। मनोज के बाद सवि श्रीवास्‍तव बस्‍तर जादू दिखाएंगे। राज्‍योत्‍सा का अंतिम सांस्‍कृतिक कार्यक्रम संगीतमय होगा। इसमें पवनदीप और अरुनिता अपनी प्रस्‍तुती देंगे।

यह भी पढ़ि‍ये- छत्‍तीसगढ़ के 33 जिलों में 33 चीफ गेस्‍ट

राज्‍य स्‍थापना दिवस के मौके पर इस बार जिला स्‍तर पर मुख्‍य कार्यक्रम का आयोजन 5 नवंबर को होगा। इन आयोजनों में राज्‍य सरकार के मंत्रियों के साथ ही स्‍पीकर, सांसद और विधायक मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। किस जिले में कौन मुख्‍य अतिथि होगा, इसकी सूची सामान्‍य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है। किस जिले में किसे मुख्‍य अतिथि बनाया गया है, जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ि‍ये- छत्‍तीसगढ़ में दीपावली के दूसरे दिन सरकार की दीपावली

छत्‍तीसगढ़ में दीपावली के दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को सरकार की दीपावली होगी। सरकार के स्‍तर पर नवा रायपुर से लेकर जिलों तक 1 नवंबर की शाम को दीपक प्रज्‍वलित किए जाएंगे। मुख्‍य आयोजन नवा रायपुर के एकात्‍म पथ पर होगा। एकात्‍म पथ पर 11 हजार दीप जलाए जाएंगे। इस खबर को डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life