February 20, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CM विष्‍णुदेव ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा: इस काम के लिए पावर कंपनी को मिली सराहना T&D Loss और Solar Energy को लेकर दिए निर्देश..

CM रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज ऊर्जा विभाग के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस (T&D Loss) और सौर ऊर्जा के साथ ही उपभोक्‍ता सेवा में सुधार को लेकर बिजली कंपनी के अफसरों को निर्देश दिए।

बैठक में मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और ऊर्जा विभाग के सचिव और पावर कंपनी के अध्‍यक्ष सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे। मंत्रालय में हुई इस बैठक में मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव ने राज्‍य में ग्रामीण और शहरी विद्युतीकरण से जुड़ी राज्य और केंद्र सरकार की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने पावर सेक्‍टर में नई तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया। विष्‍णुदेव ने कहा कि नई तकनीकों के प्रयोग से बिजली की बचत के साथ ही उपभोक्‍ताओं की सुविधा में विस्‍तार होगा।

यह भी पढ़िए Power company के स्‍टोर में 12 साल में 3 आगजनी, ऊपर तक नहीं पहुंची जांच आंच, पढ़‍िए.. जांच रिपोर्ट्स की पूरी कहानी

CM इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य में टी एंडी डी लॉस के संबंध में अफसरों से जानकारी ली। सीएम ने बिजली आपूर्ति की गुणवत्‍ता में सुधार करने के साथ ही ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लास को और कम करने का निर्देश दिया। सीएम ने टी एंड डी लॉस के साथ ही बिजली की तकनीकी और वाणिज्यिक लॉक को रोकने के लिए ठोस रणनीति विकसित करने का निर्देश दिया।

CM पावर कंपनी की सराहना

सीएम ने कहा कि राज्‍य के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में बिजली पहुंचा राज्‍य सरकार की प्रथमिकता है। उन्‍होंने नक्‍सल क्षेत्रों के विद्युतीकरण की समीक्षा करते हुए पावर कंपनी की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली पहुंचने वहां के लोगों के जीवनस्‍तर में सुधार होगा। सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में जहां- जहां बिजली नहीं पहुंची है, वहां जल्‍द से जल्‍द बिजली की सुविधा उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया।

CM सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने पर जोर

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने राज्‍य में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि सोलर एनर्जी के मामले में छत्‍तीसगढ़ अपार संभावनाओं वाला राज्‍य है। उन्‍होंने सभी श्रेणी के उपभोक्‍ताओं को सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए प्रोत्‍साहित करने पर जोर दिया।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .