CMAI Fab 2025 नवा रायपुर में एक और मल्टीस्पेशलिटी अस्‍तपाल:बड़ा हेल्‍थकेयर नेटवर्क चला रही ग्रुप ने दिखाई रुचि

schedule
2025-04-23 | 16:34h
update
2025-04-23 | 16:34h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CMAI Fab 2025 नवा रायपुर में एक और मल्टीस्पेशलिटी अस्‍तपाल:बड़ा हेल्‍थकेयर नेटवर्क चला रही ग्रुप ने दिखाई रुचि

CMAI Fab 2025 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नवा रायपुर में एक और मल्टीस्पेशलिटी अस्‍तपाल स्‍थापित होगा। एक बड़े ग्रुप ने नवा रायपुर में अस्‍पताल स्‍थपित करने में रुचि दिखाई है। इस ग्रुप का देश के 8 राज्‍यों के 13 शहरों में 16 अस्‍पताल चल रहे हैं। बड़े हेल्‍थ नेटवर्क वाले इस ग्रुप ने आज मुम्‍बई में छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से मुलाकात की है।

जानिए.. किस ग्रुप ने मल्टिस्‍पेशिलिटी अस्‍तपाल स्‍थापित करने में दिखाई है रुचि

नवा रायपुर में जिस बड़े ग्रुप ने मल्टीस्पेशलिटी अस्‍तपाल स्‍थापित करने में रुचि दिखाई है उसका नाम सालवी है। सालवी ग्रुप के डॉयरेक्‍टर शनाए विक्रम शाह ने बुधवार को मुम्‍बई में मुख्‍यमंत्री साय से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने नवा रायपुर में सर्वसुविधायुक्‍त मल्टिस्‍पेशिलिटी अस्‍पताल बनाने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है।

Advertisement

CMAI Fab 2025 आज और कल मुम्‍बई में निवेशकों से मिल रहे हैं मुख्‍यमंत्री

बता दें कि मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय अपनी पूरी टीम के साथ मुम्‍बई के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे निवेशकों से मुकालाक कर रहे हैं। वहां आयोजित सीएमएआई फैब 2025 के दौरान भारतीय वस्त्र निर्माता संघ (The Clothing Manufacturers Association Of India) और छत्‍तीसगढ़ सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्‍ताक्षर किया गया। सरकार का दावा है कि इस समझौते की बदौलत आने वाले समय में छत्‍तीसगढ़ टेक्‍सटाइल हब बनेगा।

ऑनलाइन फैशन ब्रांड के प्रमुख ने मुख्‍यमंत्री से की मुलाकता

देश के बड़े ऑनलाइन फैशन ब्रांड में शामिल sizeup के प्रमुख ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह ब्रांड महिलाओं और पुरुषों के लिए विशेष रुप से प्‍लस साइज के कपड़े बनाती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने निवेशकों को छत्‍तीसगढ़ में बेहतरीन औद्योगिक माहौल के साथ नए औद्योगिक नीति की विशेषताओं की जानकारी दी।  

CMAI Fab 2025 श्रीलंका के प्रमुख औद्योगिक समूह ने भी दिखाई निवेश में रुचि

श्रीलंका के बड़े औद्योगिक समूह ललन ग्रुप ने भी छत्‍तीसगढ़ में निवेश करने में रुचि दिखाई है। इस ग्रुप के दिलीप पारिक ने मुख्‍यमंत्री से मुलाकात की। यह ग्रुप पैकेजिंग इंजीनियरिंग और आतिथ्‍य सेवा समेत अन्‍य तरह के कारोबार से जुड़ी है। दिलीप पारिक ने छत्‍तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की सराहना की।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.04.2025 - 16:38:21
Privacy-Data & cookie usage: