बिजली कंपनियों में ही लागू नहीं हो रही मुख्यमंत्री की लोकप्रिय घोषणाएं, सीएमओ से शिकायत
1 min readरायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
मुख्यमंत्री की कर्मचारी हितैषी योजनाओं की बिजली कंपनी प्रबंधन की तरफ से लगातार उपेक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय (सीएमओ) के निर्देशों की भी अनदेखी की जा रही है। विद्युत अभियंता कल्याण संघ ने इसकी सीएमओ से शिकायत की है।
विद्युत अभियंता कल्याण संघ के अध्यक्ष इंजीनियर एनआर छीपा ने इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कर्मचारी हितैषी योजनाओं को बिजली कंपनी में भी लागू कराने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में इंजीनियर छीपा ने लिखा है कि आपने छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए लोकप्रिय पुरानी पेंशन योजना लागू की है, लेकिन दुर्भाग्यवश आपके ही ऊर्जा विभाग के अंगर्तत आने वाली बिजली कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
बिजली कंपनी जो समवर्ती सूची में आता है और इसमें राज्य शासन के ही आदेश को अंगीकृत किया जाता है। फिर राज्य के पुरानी पेंशन योजना के आदेश को बिजली कंपनियों ने लागू नहीं किया है।
इंजीनियर छीपा के अनुसार पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58-60 वर्ष 2008 में और 60-62 वर्ष 2013 में राज्य शासन के साथ बिजली कपंनियों ने भी लागू किया। वर्तमान में भी मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सप्ताह में पांच दिन कार्यदिवस को राज्य शासन के साथ बिजली कंपनियों में लागू किया गया है, लेकिन पुरानी पेंशन योजना के मामले में कंपनी प्रबंधन लगातार उदासीन बना हुआ है।
भगवा पर सियासी रार: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृ ति ईरानी का कैट वॉक करते जारी किया वीडियो
बिजली कंपनी में बंद कर दी गई है सामूहिक बीमा योजना
वर्तमान कंपनी प्रबंधन लगातार कर्मचारी हितों के खिलाफ हठधर्मिता के निर्णय जैसे कोरोनाकाल में सामूहिक बीमा योजना बंद कर देना और उसे अभी तक लागू न करना और कर्मचारियों के कटौती किए हुए पैसे उन्हें वापिस न कराना, दिपावली बोनस देरी से देना विभागीय जांचों को जानबूझकर देरी कर कर्मचारियों को परेशान करना आदि किया जा रहा है।
मीडिया को जारी बयान में इंजीनियर छीपा ने बताया कि इन सभी बातों की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय से संघ की तरफ से बार-बार की जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशित पत्रों पर कपंनी प्रबंधन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। संघ ने इसकी भी मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत की है।
इंजीनियर छीपा ने सीएम से करते हुए लिखा है कि आप प्रदेश के मुखिया होने के साथ-साथ हमारे ऊर्जा विभाग के भी मुखिया हैं। इसके बाद भी इस विभाग में मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित लोकप्रिय पुरानी पेंशन योजना समय पर लागू नहीं होना न्याय संगत नहीं है। अत: मुख्यमंत्री से संघ विनम्र निवेदन करता है कि बिजली कंपनी को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें।
Video: CM पद और अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बाबा का बड़ा बयान, गरमाई राजनीति