बिरगांव में ग्रीन वेस्ट से बनेगा कंपोस्ट, महापौर ने किया उद्घाटन
1 min readरायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
बिरगांव नगर निगम में अब ग्रीन वेस्ट से कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की तरफ कंपोस्टिंग मशीन लगाया गया है। शुक्रवार को एमआईसी सदस्यों और निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में महापौर नंदलाल देवांगन ने इस मशीन का उद्घाटन किया।
महापौर देवांगन ने आयुक्त जयंत नाहटा व कीर्तिमान सिंह राठोर, एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रभारी मोहम्मद रियाज जल कार्य प्रभारी इकराम अहमद, लोक निर्माण विभाग प्रभारी उबारन दास बंजारे, सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी डॉ. संतोष कुमार साहू , वार्ड पार्षद दिलदार कुमरे अन्य जन प्रतिनिधि की मौजूदगी में कंपोस्टिंग मशीन के साथ ही प्लास्टिक बेलिंग मशीन का भी उद्घाटन किया।
दत्तक ग्रहण नियम में संशोधन: आसान हुआ बच्चा गोद लेना, सरकार ने बदले नियम
निगम के अधिकारियों ने बताया कि कंपोस्टिंग मशीन में प्रतिदिन मणिकंचन केंद्रों और साप्ताहिक बाजारों से अलग-अलग करने प्राप्त ग्रीन वेस्ट से अब प्रतिदिन दो टन तक क्षमता अनुसार ग्रीन वेस्ट डालकर वैज्ञानिक पद्धति से कंपोस्ट उत्पादन किया जाएगा।
इस मशीन में पहले 15 दिन प्रोसेसिंग के बाद नियमित प्रतिदिन बिना न्यूसेंस और दुर्गंध के पूर्ण रूप से कंपोस्ट बनकर प्राप्त होगा। अब नगर निगम क्षेत्र से उत्पन्न ग्रीन वेस्ट को शत प्रतिशत निष्पादित किया जाएगा। नगर के समस्त नागरिकों से अपील है कि आप अपने घर के कचरे (ग्रीन वेस्ट एवं अन्य) को अलग अलग रखकर स्वच्छता दीदियों को दें और नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुदंर बनाने में सहयोग करें।