September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Congress: कल छत्‍तीसगढ़ बंद: कांग्रेस का ऐलान, नहीं खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज, बाजार भी बंद, जानिए..चेम्‍बर का क्‍या है रुख

1 min read

Congress: रायपुर। प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्‍यवस्‍था के विरोध में छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने कल (शनिवार) 21 सितंबर को प्रदेश बंद का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश के सभी नागरिकों से बंद में साथ देने की अपील की है।

बैज ने कहा कि यह बंद प्रदेश के हर एक नागरिक की सुरक्षा के लिए है, इसलिए सभी को इसमें सहयोग देना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश की खराब कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर लगातार मुद्दा बनाती रही है। लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं पर भी पार्टी हमलावर है।

बलौदाबाजार में हुई हिंसा के लिए भी कांग्रेस प्रदेश सरकार को जिम्‍मेदार मानती है। पार्टी के नेताओं के अनुसार सरकार वहां व्‍यवस्‍था संभाल नहीं पाई इसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई। अब ताजा मामला कबीरधाम जिला का है। जहां एक गांव में पुलिस वालों ने ग्रामीणों की जमकर पिटाई की है।

वहीं गिरफ्तार किए गए एक युवक की जेल में संदिग्‍ध परस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस कह रही है कि मृतक मिर्गी का रोगी था, इसी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों के हवाले से कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मृतक के साथ जमकर मारपीट किया था, इस वजह से उसकी मौत हुई।

Congress: कवर्धा प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिला का है। इस वजह से मामला और गंभीर हो गया है। एक दिन पहले प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल वहां के प्रभावितों से मिले गए थे।

कांग्रेस ने पुलिस की पिटाई से घायल हुए लोगों की तस्‍वीरें भी जारी की है, जिसमें लोगों की पीठ सहित पूरे शरीर पर लाठियों के निशान हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बंद पूरी तरह शांति पूर्ण रहेगा। इस दौरान स्‍कूल- कॉलेज से लेकर बाजार और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बद रहेगी।

यह भी पढ़िए- जानिए क्‍यों- कांग्रेस ने किया छत्‍तीसगढ़ बंद का ऐलान: क्‍या- क्‍या रहेगा प्रभावित

Congress: बंद को चेम्‍बर का समर्थन नहीं इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि छत्‍तीसगढ़ चेम्‍बर ऑफ कामर्स ने बंद से खुद को अलग कर लिया है। चेम्‍बर के अध्‍यक्ष अमर परवानी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में बंद को समर्थन नहीं देने का फैसला किया गया है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि चेम्‍बर ने व्‍यापार खुला रखने या बंद करने का फैसला व्‍यापारियों के स्‍व विवेक पर छोड़ दिया है। व्‍यापारी चाहे तो दुकानें खुली रखें या बंद करें।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .