November 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Congress : 3 नवंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, PCC ने दीपावली के दि‍न जारी किया जिला और शहर अध्‍यक्षों को लेटर

1 min read
Congress : 3 नवंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, PCC ने दीपावली के दि‍न जारी किया जिला और शहर अध्‍यक्षों को लेटर

Congress : रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार के खिलाफ फिर बड़ा आंदोलन की तैयारी में हैं। प्रदेश के सभी जिला और शहर मुख्‍यालयों में 3 नवंबर को पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर प्रदेश संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने कांग्रेस के सभी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्षों को आज पत्र जारी किया है।

जानिए.. किस मुद्दें पर कांग्रेस करेगी धरना- प्रदर्शन

प्रदेश संगठन की तरफ जारी पत्र के अनुसार 3 नवंबर को विरोध प्रदर्शन प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था के विरोध में किया जाएगा। प्रदेश संगठन महामंत्री की तरफ से जारी इस पत्र में बलरामपुर जिला में पुलिस प्रताड़ना की वजह से युवक की मौत का विशेष रुप से उल्‍लेख किया गया है। बता दें कि बलरामपुर की घटना के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के कई वरिष्‍ठ नेता पीड़ि‍त परिवार से मिल चुके हैं।

Congress : जानिए.. क्‍या हुआ था बलरामपुर में

बलरामपुर कोतवाली में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक ने कथिततौर पर थाना के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर लिया था। इस घटना के बाद वहां भीड़ उग्र हो गई थी। आक्रोशित लोगों ने थाने पर हमला कर दि‍या था। थाने में जमकर तोड़फोड़ की गई। इसके बाद जब पुलिस शव लेकर मृतक के गांव पहुंची तो वहां भी पुलिस का लोगों ने विरोध किया। इस दौरान झूमाझटकी भी हुई।

 लगातार हो रही है घटनाएं

छत्‍तीसगढ़ में पिछले कुछ महीने से लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं। पहले बलौदाबाजार में हिंसक भीड़ ने पूरे कलेक्‍टारेट परिसर में आग लगा दिया था। इकसे कुछ दिन बाद कबीरधाम जिला में उग्र भीड़ की हिंसा का मामला सामने आया। अक्‍टूबर में पहले सूरजपुर की घटना और अब बलरामपुर में यह घटना हुई है। सूरजपुर में एक हत्‍या के आरोपी के घर में लोगों ने आग लगा दि‍या था।

प्रदेश की बिगड़ी कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर कांग्रेस राज्‍य सरकार पर लगातार हमलावर है। इस मामले में एक दिन पहले ही कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्‍यपाल से भी मिला था।

Congress : सीएम और एचएम के इस्‍तीफे की मांग

छत्‍तीसगढ़ में रोज हत्‍या, रेप सहित अन्‍य बड़ी घटनाएं हो रही हैं। राजधानी रायपुर में थाना से चंद कदम की दूरी पर आरोपी फायरिंग करके निकल जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश की खराब कानून- व्‍यवस्‍था का मुद्दा लगातार उठा रही है।  प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने मुख्‍यमंत्री और गृह मंत्री से इस्‍तीफा की मांग की है। बैज प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर चुके हैं।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .