November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

कोरोना: बढ़ते खतरे के बीच मंत्री ने विभाग स्वास्थ्य को दिया अलर्ट रहने का निर्देश

1 min read



रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा फिर एक बार बढ़ रहा है। प्रदेश में भी सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। इसे देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

जानिए जीरो से तीन दिन में फिर कितने बढ़े कोरोना के मामले

छत्‍तीसगढ़ में मंगलवार 20 दिन में कोरोना केस जीरो हो गया था। मंगलवार को प्रदेश में न तो कोई सक्रिय मरीज था और न ही नया केस मिला। लेकिन यह स्थिति मात्र एक दिन ही रही। अगले दिन से ही फिर कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए। शुक्रवार की स्थिति में राज्‍य में कुल सात सक्रिय मरीज हैं।

 

जानिए किन जिलों में मिले नए कोरोना मरीज

प्रदेश में कोरोना केस जीरो होने के बाद फिर बढ़ने लगा है। दो दिन में सात नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा छह सक्रिय मरीज रायपुर और एक दुर्ग का है। राज्‍य के बाकी जिलों में अभी नए केस नहीं मिले हैं। रायपुर में पहले चार और फिर दो नए कुल छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इन जिलों से राज्‍य में फैला था कोरोना

बता दें कि प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर की शुरुआत भी इन्‍हीं दोनों जिलों से हुई थी। पहली लहर में रायपुर में सबसे ज्‍यादा मरीज मिल रहे थे, लेकिन दूसरी लहर में दुर्ग जिला में ज्‍यादा मरीज मिले थे। इन दोनों जिलों के बाद धीरे-धीरे संक्रमण पूरे राज्‍य में फैल गया था।

क्‍या कहा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिंहदेव ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने ताजा हालात को देखते हुए विभाग अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना की जांच, इलाज,  बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कोरोना के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच RTPCR सीक्वेसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए।

वेंटिलेटर्स, मॉनिटर्स, आईसीयू और ऑक्सीजन की फिर शुरू हुई खोज

विभागीय अफसरों की बैठक में सिंहदेव ने टेस्टिंग के लिए RTPCR आरटीपीसीआर, TrueNot ट्रूनॉट व antigen kits एंटीजन किट की उपलब्धता तथा जरुरी दवाइयों और अन्य consumables कन्ज्युमेबल्स की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी जिलों को ventilators, वेंटिलेटर्स, monitors, मॉनिटर्स, ICU आईसीयू और oxygen ऑक्सीजन की व्यवस्था की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के साथ ही मॉक-ड्रिल करने को कहा।

यह है मैनपाट का करमा एथनिक रिसोर्ट कर रह पर्यटकों को आकर्षित

स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हुई इस बैठक में मंत्रालय से स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक केडी कुंजाम, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े थे।








Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .