राज्य

Corruption चपरासी से रिश्‍वत लेते पकड़ा गया बाबू, एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

चपरासी से रिश्‍वत लेते पकड़ा गया डीईओ कार्यालय का बाबू

Corruption  रायगढ़। छत्‍तीसगढ़ में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो की लगातार कार्यवाही के बाद भी भ्रष्‍टाचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। राज्‍य में पिछले कुछ दिनों से हर दूसरे- तीसरे दिन एसीबी एक भ्रष्‍टाचारी को पकड़ रही। आज फिर एसीबी की टीम ने एक बाबू को चपरासी से रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

बकाया वेतन भुगतान के लिए मांगी रिश्‍वत

एसीबी के अफसरों के अनुसार प्रार्थी कुशूराम केवट शिक्षा विभाग में चपरासी हैं। 2008 में केवट की नियुक्ति शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय हालाहुली में हुई थी। उन्‍हें कलेक्‍टर दर पर वेतन मिलना था। इस दौरान अक्‍टूबर 2014 से अप्रैल 2017 के बीच उन्‍हें वेतन नहीं दिया गया। विभाग से बार- बार मांग करने पर भी जब बकाया वेतन नहीं मिला तो वे हाईकोर्ट पहुंच गए, जहां कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और वेतन भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया।

Corruption  चपरासी से रिश्‍वत लेते पकड़ा गया डीईओ कार्यालय का बाबू

केवट को करीब दो लाख रुपए वेतन भुगतान होना था। इसके लिए उन्‍होंने रायगढ़ डीईओ कार्यालय में संपर्क किया तो वहां के बाबू एमएफ फारूखी ने 20 हजार रुपए रिश्‍वत की मांग की। प्रार्थी केवट ने इसकी शिकायत एसीबी के बिलासपुर कार्यालय में कर दी। सत्‍यापन में शिकायत सही पाई गई। इस बीच केवल ने फारूखी को रिश्‍वत के रुप में पांच हजार रुपए दे दिया था। फारूखी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए आज जाल बिछाया गया। योजनाबद्ध तरीके से केवट आज फिर फारूखी के पास पहुंचे और रिश्‍वत के रुपए में 10 हजार रुपए दिया। फारूखी ने जैसे ही यह रकम लिया, ताक में बैठी एसीबी की टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया।

Corruption  बिलासपुर में लगातार हो रही है कार्यवाही

बता दें कि एसीबी की बिलासपुर यूनिट भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। सप्‍ताहभर में एसीबी ने तीन लोगों को भ्रष्‍टाचार के मामले में रंगे हाथ पकड़ा है। इसमें दो पटवारी शामिल हैं।

Back to top button