September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSEB: माशिमं कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड की दूसरी मुख्‍य परीक्षा रिजल्‍ट…

1 min read

CSEB: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की स्‍कूल शिक्षा व्‍यवस्‍था में इस साल से कई बदलाव किए जा रहे हैं। शिक्षा सत्र की शुरुआत में ही माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं)  ने एलान कर दिया था कि इस साल से 10वीं और 12वीं की मुख्‍य परीक्षा दो बार होगा।

ऐसे में बोर्ड ने बार पूरक परीक्षा की बजाय दूसरी मुख्‍य परीक्षा आयोजित की थी। इसमें शामिल होने वाले बच्‍चे रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं।

दूसरी मुख्‍य परीक्षा में पास होने वाले बच्‍चे इसी सत्र से कॉलेज में चले जाएंगे। 12वीं की दूसरी मुख्‍य परीक्षा के रिजल्‍ट में हो रही देर के कारण ही सरकार ने कॉलेज में एडमिशन का टाइम बढ़ा दिया है। प्रदेश के कॉलेज में अभी 14 सितंबर तक एडमिशन होंगे। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि इस तारीख से पहले ही रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ि‍ए… रिश्‍वत में हिस्‍सा बढ़ाने चपरासी ने कलेक्‍टर को दिया आवेदन, लिखा..श्रीमान हमको बस…

बोर्ड के अफसरों ने बताया कि 9 सितंबर से शुरू हो रहे सप्‍ताह के दौरान ही 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की दूसरी मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।

CSEB: बताते चले कि छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार के निर्णय के अनुसार प्रदेश में 10वीं एवं 12वीं की पूरक परीक्षा के स्थान पर जून-जुलाई में दूसरी बार मुख्य परीक्षा का आयोजन इस साल से शुरू हो गया है। पहली मुख्य परीक्षा हर साल की तरह मार्च में हुई। दूसरी मुख्य परीक्षा जुलाई- अगस्त में आयोजित की जाएगी।

अफसरों ने बताया कि इस बार दूसरी मुख्‍य परीक्षा में इसमें 80 हजार से अधिक बच्‍चे शामिल हुए। इनमें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण वाले 2 हजार से ज्यादा बच्चे भी हैं, जो कुछ विषयों में कम अंक मिलने के बाद दोबारा परीक्षा में सम्मिलित हुए। मूल्यांकन के बाद नतीजे तैयार करने का काम अंतिम चरणों में है।

यह भी पढ़ि‍ए…सीआरपीएफ, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलों में बम्‍पर भर्ती

बोर्ड के अफसरों के अनुसार दोनों कक्षाओं के नतीजे इस सप्ताह जारी किए जाएंगे। कक्षा 10वीं के बच्चों को उसी स्कूल में ही प्रवेश मिलेगा, किन्तु 12वीं के बच्चों को कॉलेजों में प्रवेश लेना है। ऐसे में 12वीं के बच्चे नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .