April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSERC CG विद्युत नियामक आयोग में दो सदस्‍यों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी…

CSERC: विद्युत नियामक आयोग में सदस्‍य की दोनों कुर्सी खाली, इंतजार में दावेदार

CSERC रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य विद्युत नियामक आयोग में दो सदस्‍यों की नियुक्ति के लिए राज्‍य सरकार ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके अनुसार आयोग में सदस्‍यों के रिक्‍त दो पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आयोग में जिन दो सदस्‍यों के पदो पर नियुक्ति होनी है उनमें एक सामान्‍य और दूसरा सदस्‍य विधि का पद शामिल है।

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

विद्युत नियामक आयोग में सदस्‍य के दो पदों के लिए पांच मई तक आवेदन किया जा सकता है। विज्ञापन के अनुसार इलेक्‍ट्रिीसिटी एक्‍ट 2003 के सेक्‍शन 84 में सदस्‍य बनने के मापदंड तय है। निर्धारित पात्रता को पूरा करने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

CSERC  जानिए.. कब से खाली है दोनों कुर्सी

बता दें कि राज्‍य विद्युत नियामक आयोग में सदस्‍य के दो पद हैं। दोनों ही पद लंबे समय से खाली है। आयोग के सदस्‍य रहे प्रमोद गुप्‍ता का कार्यकाल जुलाई 2021 में समाप्‍त हो गया था। इसके बाद से वह पद खाली है। इसी तरह सदस्‍य (विधि) विनोद देशमुख का कार्यकाल सितंबर 2023 में समाप्‍त हो गया। दोनों पद तभी से खाली है।

CSERC नहीं तय हो पाई बिजली की दरें

आयोग में सदस्‍यों के पद खाली होने के कारण इस साल बिजली की नई दरों का निर्धारण नहीं हो पाया है, जबकि सरकारी बिजली कंपनियों ने तय समय पर आयोग को अपना प्रस्‍ताव दे दिया था। आयोग के अधिकारियों के अनुसार नियमानुसार टैरिफ पर सुनवाई के लिए अध्‍यक्ष के साथ कम से कम एक सदस्‍य का रहना अनिवार्य है, इसलिए अब तक टैरिफ पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

बिजली कंपनी के प्रस्‍ताव से महंगी हो सकती है बिजली

बता दें कि राज्‍य की तीनों सरकारी बिजली कंपनियों ने टैरिफ प्रस्‍ताव आयोग को सौंप दिया है। वितरण कंपनी ने मौजूदा टैरिफ पर 3626 करोड़ अतिरिक्‍त राजस्‍व प्राप्‍त होने का अनुमान बताया है। साथ ही कंपनी ने करीब 4500 करोड़ रुपये अतिरिक्‍त राजस्‍व की जरुरत भी बता दी है। टैरिफ प्रस्‍ताव के संबंध में विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life