कर्मचारी हलचल

CSPDCL बिजली कंपनी के 2 CE बनाए गए ED, ACE भी हुए प्रमोट, HR गजपाल का ट्रांसफर  

Bijali company ke 2 ce banae gae ed, acc bhi hue pramot, hr gajapal ka bhi transfer

CSPDCL  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में वरिष्‍ठ इंजीनियरों के प्रमोशन और ट्रांसफर के आर्डर जारी किए गए हैं। इसमें कुछ छह इंजीनियर प्रभावित हुए हैं। वरिष्‍ठ रैंक के चार इंजीनियरों को प्रमोट किया गया है, जबकि दो का ट्रांसपर किया गया है।

वितरण कंपनी के एचआर का ट्रांसफर

बिजली वितरण कंपनी के एचआर एसके गजपाल का ट्रांसफर कर दिया गया है। चीफ इंजीनियर गजपाल को ईडी प्रमोट किया गया है। इसके साथ ही उन्‍हें ईडी आरए एंड पीएम की जिम्‍मेदारी दी गई है।

इसी तरह बिजली ट्रांसमिशन कंपनी में पदस्‍थ चीफ इंजीनियर विरेंद्र कुमार दीक्षित भी ईडी प्रमोट किए गए हैं। दीक्षित रायपुर में सीई ट्रांसमिशन की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। अब वे ईडी ट्रांसमिशन बनाए गए हैं।  

CSPDCL  दो ईडी का ट्रांसफर

पावर कंपनी ने अपने ईडी रैंक के दो इंजीनियरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। इनमें अंबिकापुर में पदस्‍थ टीके मेश्राम का नाम पहला है। मेश्राम ईडी (एआर) अंबिकापुर हैं। उनका जगदलपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्‍हें ईडी (जेआर) जगदलपुर पदस्‍थ किया गया है।

इसी तरह जगदलपुर में ईडी (जेआर) के पद पर पदस्‍थ एसके ठाकुर को  बिजली वितरण कंपनी में ही ईडी (रिवेन्‍यू) की जिम्‍मेदारी दी गई है।

CSPDCL  दो एसीई बनाए गए चीफ इंजीनियर

बिजली वितरण कंपनी ने अपने दो एसीई को चीफ इंजीनियर के पद पर प्रमोट किया है। प्रमोट किए गए इंजीनियरों को नई जिम्‍मेदारी भी दी गई है।  

कंपनी से जारी आदेश के अनुसार एसीई सी. गीदवानी को चीफ इंजीनियर बनाया गया है। गीदवानी अभी ट्रांसमिशन कंपनी में ईडी (लाइन) ऑफिस में पदस्‍थ हैं। प्रमोशन के साथ ही वितरण कंपनी ने उनकी सेवाएं वापस ले ली है। गीदवानी को वितरण कंपनी में सीई एस एंड पी बनाया गया है।

बिजली कंपनी में कार्यालय सहायकों का प्रमोशन, 60 से ज्‍यादा बनाए गए कार्यालय सहायक श्रेणी 1

एसीई से सीई बनाए गए दूसरे इंजीनियर हैं यशवंत शिलेंद्र। शिलेंद्र  सीएसपीडीसीएल में सीई आरए एंड पीएम कार्यालय में पदस्‍थ हैं। प्रमोशन के साथ उन्‍हें अंबिकापुर भेज दिया गया है। शिलेंद्र को सीई एआर सीएसपीडीसीएल अंबिकापुर पदस्‍थ किया गया है।  

Back to top button