September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL: चेयरमैन की बैठक के बाद बिजली कंपनी में इंजीनियरों का ट्रांसफर, ED और CE स्‍तर पर हुआ बदलाव

1 min read

CSPDCL: रायपुर। बिजली कंपनियों के चेयरमैन और ऊर्जा सचिव पी. दयानंद की समीक्षा बैठक के दूसरे ही दिन बिजली कंपनी में बड़ी संख्‍या में वरिष्‍ठ रैंक के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

इसमें ईडी और सीई रैंक के अफसर प्रभावित हुए हैं। इंजीनियरों का यह ट्रांसफर बिजली वितरण और बिजली पारेषण कंपनी के इंजीनियरों का हुआ है। इसमें लोड डिस्‍पेच सेंटर (एसएलडीसी) के ईडी भी प्रभावित हुए हैं।

वहां के ईडी के.एस. मनोठिया को हटा दिया गया है। उनके स्‍थान पर संजय पटेल को भेजा गया है। पटेल अभी पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में ईडी प्रोजेक्‍ट की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं।

कंपनी मुख्‍यालय से जारी आदेश के अनुसार संजय पटेल ईडी (परियोजना) सीएसपीटीसीएल को ईडी (एसएलडीसी) बनाय गया है। के.एस. मनोठिया ईडी (एसएलडीसी) से ईडी (पीसी एंड आरए) सीएसपीटीसीएल भेजा गया है।

ज्योति नन्नोर ईडी (एसएंडपी) को ईडी (प्रोजेक्ट) सीएसपीटीसीएल बनाया गया है। अंजन कुमार धर सीई (बीआर) सीएसपीटीसीएल, बिलासपुर को सीई (एसएंडपी) सीएसपीडीसीएल, रायपुर पदस्‍थ किया गया है।

इसी तरह टीके मेश्राम सीएसपीडीसीएल सीई (आरजेएन) सीएसपीडीसीएल, राजनांदगांव को सीई (एआर) सीएसपीडीसीएल, अंबिकापुर पदस्‍थ किया गया है। शिरीष सेलोत सीएसपीडीसीएल सीई(एआर) सीएसपीडीसीएल, अंबिकापुर को सीई (आरजेएन) सीएसपीडीसीएल, राजनांदगांव भेज दिया गया है।

वहीं, ए.के. अम्बष्ठ सीएसपीडीसीएल सीई(पीसी&आरए) सीएसपीटीसीएल रायपुर को सीई(बीआर) सीएसपीडीसीएल, बिलासपुर बनाया गया है।

Sanjay Patel CSPDCL ED(Project) CSPTCL, Raipur ED(SLDC) CSPTCL, Raipur

K.S. Manothiya CSPTCL ED(SLDC) CSPTCL, Raipur ED (PC&RA) CSPTCL, Raipur

Jyoti Nannore CSPTCL ED(S&P) CSPDCL, Raipur ED (Project) CSPTCL, Raipur

Anjan Kumar Dhar CSPDCL CE(BR) CSPDCL, Bilaspur CE(S&P) CSPDCL, Raipur

T.K. Meshram CSPDCL CE(RJN) CSPDCL, Rajnandgao CE(AR) CSPDCL, Ambikapur

Shireesh Selot CSPDCL CE(AR) CSPDCL, Ambikapur CE(RJN) CSPDCL, Rajnandgao

A.K. Ambastha CSPDCL CE(PC&RA) CSPTCL Raipur CE(BR) CSPDCL, Bilaspur

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .