April 2, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL बिजली कंपनी प्रबंधन ने गालीबाज महिला इंजीनियर का किया ट्रांसफर…

CSPDCL: बिजली बिल बकाया वसूली करने पहुंचे पावर कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट

CSPDCL  रायपुर। बिजली वितरण कंपनी प्रबंधन ने अधीनस्‍थ को गाली देने वाली महिला इंजीनियर का ट्रांसफर कर दिया है। इस महिला इंजीनियर का दो दिन पहले ऑडियो वायरल हुआ था। पीड़ि‍त ने मामले की लिखित शिकायत भी की थी। इसके आधार पर बिजली वितरण कंपनी के एचआर ने महिला इंजीनियर का ट्रांसफर कर दिया है।

जानिए.. कहां हुआ महिला इंजीनियर का ट्रांसफर

CSPDCL  बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक (एचआर) जारी ट्रांसफर आर्डर के अनुसार पोड़ीमार जोन, अधीनस्‍थ कार्यालय अभियंता (नगर) संभाग कोरबा में पदस्‍थ सहायक अभियंता माधुरी पटेल का ट्रांसफर कार्यालय कार्यपालन अभियंता (संचा. एवं संधा.) संभाग पेंड्रारोड किया गया है।

माधुरी पटेल के स्‍थान पर सहायक अभियंता अनुभा लकड़ा को पदस्‍थ किया गया है। अनुभा लकड़ा पेंड्रारोड़ के उसी कार्यपालन अभियंता (संचा. एवं संधा.) कार्यालय में पदस्‍थ हैं, जहां माधुरी पटेल को भेजा गया है।

CSPDCL  जानिए.. क्‍या है मामला

पूरा मामला 23 मार्च का है। पोड़ीमार क्षेत्र में आंधी- तुफान की वजह से सीएसईबी कालोनी की बिजली बंद हो गई। सहायक अभियंता माधुरी पटेल भी इसी कालोनी में रहती हैं। आरोप है कि लाइन चालू न होने से नाराज महिला इंजीनियर ने एरिया के लाइन इस्‍पेक्‍टर चक्रधर कंवर से मोबाइल फोन पर गालीगलौच की। इसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वहीं, लाइन इस्‍पेक्‍टर चक्रधर कंवर इंजीनियर माधुरी पटेल के इस व्‍यवहार की अ‍धीक्षण अभियंता कोरबा से लिखित शिकायत कर दी। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़‍ें- छत्‍तीसगढ़ के 27 अफसरों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार की 43 शिकायतें

छत्‍तीसगढ़ के 27 अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्‍ल्‍यू को कुल 43 शिकायतें मिली हैं। इनमें 11 मामलों में ईओडब्‍ल्‍यू एफआईआर दर्ज कर चुकी है। वहीं, एक मामले की प्रारंभिक जांच चल रही है। बाकी 31 मामलों में अभी शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जिन अफसरों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार की शिकायतें हैं उनमें कई बड़े और चर्चित नाम भी शामिल हैं। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life