CSPDCL इंजीनियर पाठक को बिजली कंपनी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऊर्जा विभाग ने जारी किया आदेश

CSPDCL रायपुर। इंजीनियर राम अवतार पाठक को छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पाठक को बिजली वितरण कंपनी का संचालक बनाया गया है।
पाठक को निदेशक बनाए जाने के संबंध में ऊर्जा विभाग के उप सचिव मनोज कोसले के हस्ताक्षर से आदेश भी जारी हो गया है। इसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मेमोरेण्डम ऑफ एसोसिएशन एण्ड आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के अंतर्नियम की कडिका-77 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राम अवतार पाठक आत्मज स्व० बीबी पाठक, कार्यपालक निदेशक, रेग्युलेटरी अफेयर्स एंड पॉवर मैनेजमेंट को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से एक वर्ष अथवा आगामी आदेश तक, जो भी पहले हो. तक अस्थाई रूप से, कंपनी में संचालक (वाणिज्य एवं विनिमय) के पद पर पदस्थ किया जाता है।
CSPDCL इसी साल जुलाई में होंगे सेवानिवृत्त
राम अवतार पाठक इसी साल 31 जुलाई को अपने मूल पद कार्यपालक निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होंगे। ऊर्जा विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे उक्त अवधि तक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में संचालक (वाणिज्य एवं विनिमय) के पद पर बने रहेंगें।
अप्रैल 2025 में सरकारी छुट्टी: जानिए.. अप्रैल 2025 में कितने दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय….
CSPDCL आदेश में यह भी कहा गया है कि राम अवतार पाठक, कार्यपालक निदेशक, रेग्युलेटरी अफेयर्स एण्ड पॉवर मैनेजमेंट, छत्तीसगड स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 31.07.2025 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद, उनकी सेवा शर्ते और वेतन का निर्धारण पूर्व में विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक 864/एफ-21/04/2020/13/2 दिनांक 04.05.2020 के अनुसार किया जाएगा।
