April 16, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL के GM की मुख्‍यमंत्री से शिकायत, हटाने की मांग वाला लेटर वायरल

CSPDCL के GM की मुख्‍यमंत्री से शिकायत, हटाने की मांग वाला लेटर वायरल

CSPDCL रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली वितरण कंपनी में फिर एक लेटर बम ब्‍लास्‍ट हुआ है। इस बार यह लेटर कंपनी के जीएम फाइनेंस को लेकर है।  लेटर में वितरण कंपनी के जीएम फाइनेंस की सीधे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से शिकातय की गई है। यह लेटर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि बिजली कंपनी में इससे पहले भी कई बार शिकायती लेटर वायरल हो चुका है।  

CSPDCL  छह साल में तीन एमडी बदल गए, लेकिन जीएम वही

वायरल लेटर पर शिकायतकर्ता का नाम अश्विनाश जायसवाल और बिलासपुर का पता लिखा है। लेटर पर प्रेषक का मोबाइल नंबर भी लिखा है। चतुरपोस्‍ट.कॉम ने उस नंबर पर वाट्सएप के जरिये लेटर की पुष्टि करने का प्रयास किया है।  

 मुख्‍यमंत्री को संबोधित इस पत्र में कहा गया है कि बिजली वितरण कंपनी में तीन एमडी साहब बदल गए है, लेकिन 6 वर्ष जीएम (फायनेंस) नहीं बदले हैं। जीएम (फायनेंस) 6 वर्ष से अधिक एक ही स्थान में बैठे हुए है, जबकि तीन वर्ष का नियम है। अकाउंट संबंधी अधिकारी जो कि पूर्व प्रबंधक निर्देशक-केसर हक साहब के द्वारा स्थानांतरण नीति का पालन किया गया था।

यह भी पढ़ें- CSPDCL: पावर कंपनी में ट्रांसफर उद्योग! शिकायती लेटर बम से मचा हड़कंप…

बीते छह साल में कंपनी के तीन प्रबंधक निर्देशक बदल गए है, लेकिन ईडी जी एम (फायनेंस) एक ही जगह है, अकाउंट (वित्त) में पारदर्शिता के तहत दो साल का स्थानांतरण नीति है।

CSPDCL ताकि स्‍थानांतरण नीति का पालन होना जरुरी कैश/क्रय/वेटिंग इनके द्वारा ही पूरा प्रदेश की करोड़ो रूपए की खरीदी का अनुमोदन होता है ध्यान आकर्षण किया जा रहा है, ताकि भविष्य में कभी कोई बड़ी गड़बड़ी न हो वित्तीय शाखा नीति के अंतर्गत नियमानुसार (फायनेंस) विंग में कोई बड़ी गड़बड़ी न हो इसलिए स्थानांतरण नीति का पालन आवश्यक है। पूर्व में केसर हक साहब के द्वारा स्थानांतरण नीति का पालन किया गया है।

यह भी पढ़ें- पावर कंपनी में शिकायती लेटर बम के पीछे ‘हाई लेवल’ माइंड! जानिए… कितनी है सच्‍चाई

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life