कर्मचारी हलचल

CSPDCL प्रमोशन में लोचा: वरिष्‍ठता सूची की अनदेखी को लेकर नाराजगी…

वरिष्‍ठता सूची की अनदेखी किए जाने का आरोप

CSPDCL रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी अब एक नया लोचा सामने आया है। इस बार मामला पदोन्‍नति से जुड़ा है। इसकी लिखित शिकायत की गई है। चीफ इंजीनियर से की गई शिकायत में वरिष्‍ठता सूची की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया गया है।

कार्यालय सहायक से अनुविभागीय अधिकारी की पदोन्‍नति का मामला

पदोन्‍नति में लोचा का यह मामला कार्यालय सहायक ग्रेड-1 से अनुविभागीय अधिकारी प्रमोशन का है। आरोप है कि पदोन्‍नति में वरिष्‍ठता की अनदेखी करते हुए बीच के लोगों को छोड़ दिया गया है।

करीब 10 दिन पहले जारी हुई थी पदोन्‍नति सूची

बता दें कि कार्यालय सहायक श्रेणी एक से अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति की सूची करीब 10 दिन पहले 29 अप्रैल को जारी की गई थी। वहीं, सहायक श्रेणी एक की वरिष्‍ठता सूची 24 जुलाई 2023 को जारी की गई थी।

CSPDCL  जानिए.. कहां हुई गड़बड़ी

वरिष्‍ठता सूची में शामिल 102 नंबर के कार्यालय सहायक के बाद सीधे 121 वें स्‍थान वाले कर्मचारी को प्रमोट किया गया है। 103 से 120 तक के कर्मचारियों को पदोन्‍नति से वंचित कर दिया गया है। इसी तरह 121 के बाद 135वें को प्रमोट किया गया है।

चीफ इंजीनियर से की गई शिकायत

कार्यालय सहायक श्रेणी एक से अनुविभाग अधिकारी की पदोन्‍नति में हुई गड़बड़ी की शिकायत रायपुर के चीफ इंजीनियर से की गई है। एक कार्यालय सहायक ने चीफ इंजीनियर को आवेदन देकर वरिष्‍ठता के अनुसार पदोन्‍नति देने का आग्रह किया गया है।

CSPDCL  पदोन्‍नति आदेश जारी करने का आग्रह

चीफ इंजीनियर दिए आवेदन में लिखा है कि वरिष्ठता सूची में प्रार्थी का नाम वरिष्ठता कम में क्रमांक 115 में अंकित है जबकि जारी पदोन्नति आदेश में क्रम संख्या 102 में उल्लेखित कार्मिक के बाद 121 व 135 में उल्लेखित कार्मिको को पदोन्नत कर दिया गया है। बीच में उल्लेखित कर्मियो के नाम को छोड दिया गया है।

आदेश के सरल कमांक 06 में उल्लेखित कर्मचारी को आदेश कमांक 02-11/पेनल/874 दिनांक 27.02.2024 को माध्यम से कार्यालय सहायक श्रेणी-एक के पद पर पदोन्न्त किया गया जबकि प्रार्थी दिनांक 01.04.2021 को कार्यालय सहायक श्रेणी 1 के पद पर कार्यभार ग्रहण कर चुका था अर्थात कार्यालय सहायक श्रेणी एक में प्रार्थी से कनिष्ठ था।

Back to top button