November 23, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL में लाईन मैन की मौत, AE के खिलाफ FIR कराने थाने पहुंचे परिजन, महासंघ ने की कार्रवाई की मांग

1 min read
Power Company

CSPDCL: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ पावर कंपनी के लाईन मैन दिलीप जंघेल बिजली सुधारने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। गंभीर अवस्था में उन्‍हें ईलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

बताया जा रहा है कि दिलीप जंघेल जिस वक्‍त लाईन सुधार रहे थे तभी किसी ने बिजली चालू कर दी, जिसकी वजह से वे करंट की चपेट में आ गए। यह मामला सामने आने के बाद परिजनों ने टिकरापारा थाने में आवेदन देकर एई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

AE सस्‍पेंड, लाईनमैन की मौत के मामले में बिजली कंपनी प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी

बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार घटना 14 अक्‍टूबर को मठपुरैना स्थित बिजली सब-स्‍टेशन की है। दिलीप जंघेल रायपुर नगर संभाग एसटीएम-1 में कार्यरत थे। पावर कंपनी के पश्चिम संभाग में आने वाले मठपुरैना बिजली सब स्‍टेशन 33/11 Kv कल वे फाल्‍ट सुधार रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

CSPDCL: बताया जा रहा है कि जिस ब्रेकर का सुधार करने के लिए लाईन मैन दिलीप जंघेल चढ़ रहे थे उस लाईन को बैकफीट से चालू कराया गया था जिसकी जानकारी दिलीप जंघेल को नहीं दी गई थी। अंजाने में वे चालू लाईन में ही चढ़ गए। इस कारण ये हादसा हुआ।

मौके पर दिलीप जंघेल के सहयोगी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थेबिजली करंट लगने से गंभीर रुप झूलसे लाईन मैन दिलीप जंघेल को राजधानी एक निजी अस्‍पताल में ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

CSPDCL: इस घटना में लापरवाही का मामला सामने आने से कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारी इस मामले में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। बिजली कर्मचारी महासंघ आज इस मामले में रायपुर शहर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक मिलकर पूरे मामले की जांच करने और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेगा।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .