April 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL पावर कंपनी ने अपने 5 इंजीनियरों को जारी किया नोटिस, पूछा…

CSPDCL: बिजली बिल बकाया वसूली करने पहुंचे पावर कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट

CSPDCL रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी के पांच इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें एक इंजीनियर को बिना टेंडर के काम कराने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। बाकी चार को काम में विलंब और लापरवाही के आरोप में नोटिस जारी किया गया है।

अफसरों के अनुसार जिन पांच इंजीनियरों को नोटिस जारी किया गया है वे सभी सहायक अभियंता (एई) रैंक के हैं। इन्‍हें नोटिस चीफ इंजीनियर (एसई) ने जारी किया है। सभी इंजीनियर बिलासपुर रीजन के हैं। बताया जा रहा है कि चार इंजीनियरों को प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के काम में लापरवाही के आरोप में नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- इस EE का ट्रांसफर करके फंस गया बिजली कंपनी प्रबंधन! कोर्ट में देना पड़ सकता है जवाब

बता दें कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल सोलर यूनिट वाली इस योजना की प्रदेश में रफ्तार धीमी है। जानकारों के अनुसार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने से लेकर वायरिंग तक सब कुछ प्राइवेट एजेंसी (ठेकेदार) करता है। बिजली कंपनी का काम नया मीटर लगाने के साथ सोलर पैनल से आए वायर को कनेक्‍ट करना है, लेकिन इस काम में भी कंपनी की तरफ से विलंब की शिकायतें मिल रही हैं।

CSPDCL जानिए… क्‍यों जारी किया गया नोटिस

पीएम सूर्य घर योजना में लापरवाही के मामले में बिजली रीजन के चीफ इंजीनियर एके अंबष्‍ट ने एई रैंक के चार इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर काम में अनवाश्‍यक देर करने का आरोप है। सीई ने जिन एई को नोटिस जारी किया है उनमें प्रिता देवी एक्‍का एई गोलबाजार, योगेश साहू एई सकरी के साथ मुंगेली जोन के प्रभारी ऋषि तिवारी और एई विरेंद्र पाल यादव शामिल हैं। विरेंद्र पाल कोटा शहर के एई है।

CSPDCL बिना टेंडर कनेक्‍शन देने वाले एई को भी नोटिस

इसी तरह मस्‍तूरी के तत्‍कालीन एई नरपाल सिंह पंकज को भी नोटिस जारी किया गया है। पंकज पर आरोप है कि उन्‍होंने बिना टेंडर के ही एक ब्रिक्‍स कंपनी को बिजली कनेक्‍शन दे दिया। इस दौरान नियमों की भी अनदेखी की गई है। यह मामला मल्‍हार वितरण केंद्र क्षेत्र में आने वाले ग्राम कबरकुदा का है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life