April 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPDCL पावर कंपनी के इन 60 कर्मचारियों का कल होगा सम्‍मान, एमडी करेंगे पुरस्‍कृत

CSPDCL: बिजली बिल बकाया वसूली करने पहुंचे पावर कंपनी के एई और जेई के साथ मारपीट

CSPDCL  रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कल 4 मार्च को प्रदेशभर में लाइनमेन दिवस का आयोजन कर रही है, इसमें विद्युत आपूर्ति करने वाले मैदानी कर्मियों के सम्मान में हर संभाग स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित कल्याण भवन में सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया गया है, जिसमें रायपुर शहर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के विपरीत परिस्थितियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 60 लाइनमेन को सम्मानित किया जाएगा। 

इसी तरह प्रदेश के सभी क्षेत्रीय व संभागीय कार्यालयों में भी लाइनमेन दिवस मनाया जाएगा। राजधानी में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर होंगे। इसमें रायपुर शहर क्षेत्र के 20 और रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के 40 लाइनमेन को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक संदीप वर्मा, मुख्य अभियंता एम. जामुलकर और अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

छत्‍तीसगढ़ के बजट में क्‍या है खास: देखिए किस विभाग को मिला कितना  बजट

CSPDCL  लाइनमेन दिवस देश भर में निर्बाध विद्युत वितरण सुनिश्चित करने वाले लाइनमेन और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ के समर्पण तथा सेवा के सम्मान में मनाया जाता है। इसकी शुरूआत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय ने 2021 में की। इसका उद्देश्य विद्युत उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण में लगे लाखों कर्मियों की सेवा को सम्मानित करना है। इस कार्यक्रम में सुरक्षा सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान, सुरक्षा यंत्रों और उपकरणों का प्रदर्शन और कार्यस्थल सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुदृढ़ करने के लिये उपाय बताए जाएंगे।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life