April 1, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPGCL के MD संजीव कटियार को फिर मिल गया एक्सटेंशन, देखिए- ऊर्जा विभाग का आर्डर

CSPGCL:कौन होगा जनरेशन कंपनी का अगला MD, बने रहने की जोड़तोड़ के बीच चर्चा में ये नाम...

CSPGCL रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की बिजली उत्‍पादन कंपनी के एमडी संजीव कुमार कटियार को कार्यकाल फिर एक बार बढ़ा दिया गया है। कटियार का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्‍त हो रहा था। इस बीच राज्‍य सरकार ने उनके एक्‍सटेंशन का आर्डर जारी कर दिया है।

ऊर्जा विभाग ने जारी आदेश के अनुसार कटियार का कार्यकाल छह महीने या आगामी आदेश तक, जो भी पहले हो तक के लिए बढ़ाया गया है।

CSPGCL बता दें कि कटियार का कार्याकल 30 नवंबर को खत्‍म हुआ था, तब राज्‍य सरकार ने उन्‍हें चार महीने का सेवा विस्‍तार दिया गया था। इसकी समय सीमा 31 मार्च 2025 को समाप्‍त हो रही है।

इस बीच ऊर्जा विभाग ने नए एमडी की तलाश भी शुरू कर दी थी। ऊर्जा विभाग की तरफ से इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उम्‍मीद की जा रही थी कि कंपनी में नए एमडी की नियुक्ति होगी, लेकिन राज्‍य सरकार ने कटियार का फिर एक बार सेवा विस्‍तार कर दिया है।

नए पावर प्‍लांट लगाने की है तैयारी

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य सरकार की तरफ से नए पावर प्‍लांट के स्‍थापना की तैयारी चल रही है। 30 मार्च को छत्‍तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस प्‍लांट की आधारशीला रखेंगे।

नया संयंत्र 1320 मेगावाट का होगा। बताते चलें कि बीते 8 साल में सरकारी बिजली उत्‍पादन कंपनी का एक भी नया संयंत्र नहीं लगा है। इसके विपरीत पुराने प्‍लांट बंद किए गए हैं। इस दौरान राज्‍य में बिजली की मांग दोगुनी से ज्‍यादा बढ़ गई है। ऐसे में मांग की आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर बिजली खरीदनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- 30 मार्च को छत्‍तीसगढ़ में तीन नई  बिजली परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्‍तीसगढ़ में तीन नए पॉवर प्‍लांटों की आधारशीला रखेंगे। इसमें छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली उत्‍पादन कंपनी के नए संयंत्र के साथ विस्‍तार प्रोजेक्‍ट भी शामिल है। डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.