CSPGCL के नए पावर प्लांट पर सियासत, साव बोलें- पीएम ने नहीं किया शिलान्यास, देखिए वीडियो

CSPGCL रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के प्रस्तावित 1320 मेगावाट के पावर प्लांट को लेकर सियासत गरमा गई है। 30 मार्च को बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावर प्लांट के काम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के बाद से बयानबाजी तेज हो गई है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पर्टियों में श्रेय लेने की होड़ लग गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया है, लिखा है- कमाल करते हैं प्रधानमंत्री जी। बघेल के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के नेता हमलावर हो गए हैं। इस बीच उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है।
CSPGCL भूपेश बघेल ने एक्स पर किया पोस्ट…
पावर प्लांट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया है। बघेल ने 29 जुलाई 2023 का एक अपने की एक ट्वीट को रिट्वीट किया है। यह ट्वीट 1320 मेगावॉट के पावर प्लांट के शिलान्यास का है। इस पुराने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए बघेल ने एक्स पर एक नया पोस्ट किया है।
अप्रैल 2025 में सरकारी छुट्टी: जानिए.. अप्रैल 2025 में कितने दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय….
पूर्व सीएम बघेल ने लिखा है कि कमाल करते हैं प्रधानमंत्री जी, अगर मेरे द्वारा शिलान्यास किए हुए थर्मल पावर स्टेशन का ही पुन: शिलान्यस करना था तो सूचना दे देते मैं 10-20 और प्रोजेक्ट ऐसे बता देता जिनका फिता आप दोबारा काट सकते थे।
CSPGCL अरुण साव ने कहा भ्रम फैला रही है कांग्रेस
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पावर प्लांट को लेकर पूर्व सीएम की तरफ से दिए जा रहे बयानों पर पलटवार किया है। साव ने कहा कि पांच साल तक जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने कुछ नहीं किया। चला- चली की बेला में जब न टेंडर स्वीकृत हुआ था न वर्क आर्डर जारी हुआ था और उन्होंने शिलान्यस कर दिया था। यह सही है कि उन्होंने ही शिलान्यास किया था। ये भ्रम फैलाने की कोशिश न करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यस नहीं किया है बल्कि उसक काम का शुभारंभ किया है।