November 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CSPHCL : पावर कंपनी की 4 महिला खिलाड़ि‍यों का राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा के लिए चयन, गुवाहाटी में करेंगी छत्‍तीसगढ़ का प्रतिनिधित्‍व

1 min read
CSDHCL: पावर कंपनी की 4 महिला खिलाड़ि‍यों का राष्ट्री य स्पेर्धा के लिए चयन, गुवाहाटी में करेंगी छत्ती सगढ़ का प्रतिनिधित्वु

CSPHCL: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में अंतरक्षेत्रीय टेनिकोइट (महिला) प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट पॉवर कंपनीज की केंद्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, केंद्रीय कार्यालय ने किया। 5 नवंबर डंगनिया स्थित बिजली कंपनी मुख्‍यालय में इसका आयोजन किया गया है।

कंपनी मुख्‍यालय में बैडमिंटन हाल में हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश के चार क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इसमें रायपुर रीजन विजेता और रायपुर सेंट्रल की टीम उप-विजेता रही। इसी के साथ-साथ चार श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

CSPHCL  इस अवसर पर प्रबंध निदेशक जनरेशन एसके कटियार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन राजेश शुक्ला, कार्यपालक निदेशक लाइन और अतिरिक्त प्रभार पीसी एंड आरए  केएस मनोठिया, कार्यपालक निदेशक वित्त एमएस चौहान, कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट ज्योति नंनौरे और छत्तीसगढ़ टेनीकोइट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा आयोजन में उपस्थित थे।  कटियार ने महिला खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी और पॉवर कंपनी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आव्हान किया। 

CSPHCL:  केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में वार्षिक खेल गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं इसके तहत प्रथम बार टेनीकोइट (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, जगदलपुर, मड़वा और बिलासपुर की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ऑब्जर्वर ऐश्वर्य पाठक ने चयनित खिलाड़ियों की सूची आयोजन समिति को सौंपी। 

  CSPHCL:  महिला खिलाड़ी में विजेता टीम से यशोदा रावतिया, एलिस मैरी केरकेट्टा एवं उप-विजेता टीम से कल्पना पन्ना, उपासनी धांगड़ को अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। शीघ्र ही यह टीम गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज का प्रतिनिधित्व करेगी।

महिला खेल प्रभारी कल्पना ठाकुर ने इस खेल को खेल गतिविधियों में शामिल करने के लिए परिषद को सुझाव दिया गया था। यह ओलिंपिक स्तर का खेल है जिसे पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की महिलाओं ने खेला। आयोजन में रैफरी वरूण पाण्डेय, लाल बहादुर सोनकर, जयालक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण साहू, संध्या वर्मा और शिवांशु केसरवानी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .