CSPTCL: बिजली कंपनी से सेवानिवृत्त हुए 8 कर्मयोद्धा, कंपनी मुख्यालय में दी गई विदाई
1 min readCSPTCL: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के सेवाभवन में ट्रांसमिशन कंपनी के 8 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) राजेश कुमार शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र, घड़ी, शाल और श्रीफल से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।
लंबी सेवा के बाद अपने कर्म क्षेत्र से विदा हो रहे इन कर्मयोद्धाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर एमडी ट्रांसमिशन कार्यालय में पदस्थ स्टाफ आफिसर प्रभाकर राव नाडीकट्ला सहित अन्य कार्यालयों में पदस्थ अनुभाग अधिकारी मनोहर प्रसाद साहू, पन्ना लाल साहू, कनिष्ठ पर्यवेक्षक दिनेश कुमार गंगराले, राजनांदगांव से वरिष्ठ पर्यवेक्षक उदल सिंह शोरी, भिलाई से लाईन सहायक पढ़रीनाथ राणे, डी. राजू देवांगन, बाला प्रसाद कुशवाहा को सेवानिवृत्ति पश्चात् विदाई समारोह में सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक के.एस.मनोठिया, एम.एस.चौहान, मुख्य अभियंता जी.आनंद राव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.बी. पात्रे, अतिरिक्त महाप्रबंधक (वित्त) मुकेश कश्यप और अजय शर्मा, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविंद पटेल तथा आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता राजेश सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक के.एस.मनोठिया, एम.एस.चौहान, मुख्य अभियंता जी.आनंद राव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.बी. पात्रे, अतिरिक्त महाप्रबंधक (वित्त) मुकेश कश्यप और अजय शर्मा, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविंद पटेल तथा आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता राजेश सिंह द्वारा किया गया।
CSPTCL: पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ आफिसर प्रभाकर राव नाडीकट्ला को विदाई दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता विनोद अग्रवाल, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र, विंग कमांडर ए.श्रीनिवास राव, उपमहाप्रबंधक पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाशन अधिकारी अनामिका मण्डावी ने किया।
यह भी पढ़िए… अक्टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा