
CSPTCL रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में कनिष्ठ अभियंता के नए पदों को मंजूरी दी गई है। कनिष्ठ अभियंता के ये पद छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
अफसरों ने बताया कि ट्रांसमिशन कंपनी अधिशासी निकाय की 117वीं बैठक में कनिष्ठ अभियंता के नौ पदों की मंजूरी दी गई है। नए पद ट्रांसमिशन कंपनी नवनिर्मित 132 केवी ईएचवी उपकेंद्रों (एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज सबस्टेशन) के लिए किए गए हैं। ईएचवी उपकेंद्रों में ऑपरेशन और मेन्टेनेंस की जिम्मेदारी इन्हीं इंजीनियरों की रहेगी।
CSPTCL कंपनी के अधिशासी निकाय की बैठक में फैसला
पॉवर कंपनी के अधिशासी निकाय की 117वीं बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसके बाद ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग ने पद संरचना का आदेश जारी कर दिया है।
इसमें 132 केवी सबस्टेशन छापनी, गुल्लु (आरंग), बैजलपुर, टेमरी, जनकपुर, मेटल पार्क, मल्हार (मस्तुरी), जामगांव व महराजपुर में नौ कनिष्ठ अभियंता के पद स्वीकृत किए गए हैं।
इनके अलावा क्षेत्रीय भंडार गृह भिलाई व बिलासपुर में भी कनिष्ठ अभियंता के एक- एक पद स्वीकृत किये गए हैं। जल्द ही यहां पदस्थापना की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना में नए हितग्राही
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना में नए हितग्राहियों को शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है।
सुशासन तिहार के तहत आम लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री से महिलाओं ने योजना को लेकर चर्चा के दौरान नवविवाहिताओं को योजना में शामिल करने की मांग की। इस पर विष्णुदेव ने क्या कहा, जानने के लिए यहां क्लिक करें