कर्मचारी हलचल

DA Hike छत्‍तीसगढ़ में 53 हुआ DA, जानिए.. किस राज्‍य में अभी कितना मिल रहा है डीए

DA Hike रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर है। सरकार ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि 3 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाने की घोषणा की थी। वित्‍त मंत्री की घोषणा के तीसरे दिन वित्‍त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।

वित्‍त विभाग से जारी आदेश के अनुसार सातवां वेतनमान पा रहे शासकीय कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ाया गया है। अब उन्‍हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता मिलेगा। इसी तहर छठवें वेतनमान का लाभ पा रहे कर्मचारियों का डीए सात प्रतिशत बढ़ाया गया है। अब उन्‍हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता मिलेगा। वित्‍त मंत्री की घोषणा के अनुसार बढ़ी हुई दरें 1 मार्च से लागू की गई है। ऐसे में अप्रैल में मिलने वाले वेतन के साथ बढ़ी हुई राशि प्राप्‍त होगी।

DA Hike  जानिए.. किस राज्‍य में अभी कितना मिल रहा है डीए

डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ छत्‍तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों का डीए केंद्रीय कर्मियों के 53 प्रतिशत के बराबर पहुंच गया है। बुधवार को विधानसभा में बजट पर सामान्‍य चर्चा का उत्‍तर देते हुए वित्‍त मंत्री चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वहां पर खटाखट पार्टी वाले 42 प्रतिशत डीए दे रही है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और वहां पर 45 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है।

 स्‍कूल शिक्षा विभाग को सबसे बड़ा बजट: उद्योग का 119 और खेल विभाग का 100 प्रतिशत बढ़ा बजट

DA Hike  पंजाब में इंडी गठबंधन अर्थात इन्हीं के दोस्त-यार लोगों की सरकार है और वहां पर 42 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। तेलंगाना में जहां कांग्रेस की सरकार है, ये खटाखट पार्टी वाले 26 प्रतिशत डीए दे रहे हैं और वेस्ट बंगाल जहां इंडी गठबंधन के पार्टनर वाले चला रहे हैं, वहां पर मात्र 14 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है।

Back to top button